🔷 *चार पहिया वाहन पर स्टंट करने वाले लोगों पर यातायात पुलिस दंतेवाड़ा के द्वारा की गई कार्यवाही!*

दंतेवाड़ा ( वायरलेस न्यूज) *चार पहिया इनोवा वाहन क्रमांक CG18 K6300 पर 6 लड़कों द्वारा स्टंट करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय दंतेवाड़ा श्री गौरव राय जी के द्वारा संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस दंतेवाड़ा को उक्त वाहन को पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा यातायात प्रभारी प्रहलाद साहू और और टीम ने उक्त गाड़ी को पतासाजी किया तो गाड़ी दंतेवाड़ा का ही होना पाये जाने से तुरंत वाहन मालिक की संपर्क कर गाड़ी को कब्जे में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा – 184, , 119/177, 21(6), 194(B) के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर तीन हजार एक सौ रुपये का समन शुल्क लिया गया।*

🔷 *इस प्रकार की स्टंट बाजी से लोगों में गलत संदेश जाता है और कम उम्र के युवा ज्यादातर इसके शिकार होते हैं इसलिए उक्त स्टंट बाजों को थाना तलब कर समझाईश दिया गया की दोबारा इस प्रकार की कृत्य न करें, जिससे स्वयं की और दूसरों की भी जान को खतरा हो!*

🔷 *साथ ही यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा आम जनमानस और खास कर युवा वर्ग को अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें!*

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries