भाटापारा स्टेशन से थैले में रखी दो नाली बंदूक चोरी कर ले जाने वाला एक चोर आरपीएफ के हत्थे चढ़ा एक फरार चोर की तलाश जारी

भाटापारा । वायरलेस न्यूज नेटवर्क। रेलवे द.पू.मध्य रेलवे मंडल रायपुर
पोस्ट रेसुब पोस्ट भाटापारा को सूचना मिला कि एक व्यक्ति का बैग चोरी हुआ है। यह भी पता चला कि दिनांक 18 अक्टूबर .2025 को भाटापारा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 से एक बैग में रखी हुई दो नाली बंदूक अज्ञात चोर चोरी करके ले गए हैं । आरपीएफ ने एक टीम गठित कर स्थानीय पुलिस को सूचना देकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में खोजबीन शुरू कर दी
मुखबिरी तंत्र सक्रिय कर गुप्त सूचना पर एक नाले से चोरी हुई दो नाली बंदूक को बरामद कर एक चोर गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल कर ली हैं।
आरपीएफ पोस्ट भाटापारा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि 18/19 अक्टूबर 2025 की रात्रि मे एक व्यक्ति जो शराब के नशे में था अपना नाम व पता किशोर कुमार द्विवेदी पिता रामतोलापन द्विवेदी उम्र 48 वर्ष ग्राम जगदीशपुर पोस्ट नगरवार प्रयागराज उत्तरप्रेदश बताते हुए जीआरपी चौकी भाटापारा में जाकर बताया कि उसका बैग भाटापारा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं 03/04 के बिलासपुर छोर से चोरी हो गया है तो जीआरपी द्वारा उसके साथ मिलकर खोजबीन करते हुए दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को समय लगभग 10ः00 बजे चौकी प्रभारी जीआरपी भाटापारा एवं पीडित व्यक्ति रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा आकर घटना के बारे में बताते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए बोले तो उनके साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज चेक कर खोजबीन करने हेतु बोले तो तत्काल उप निरीक्षक सी एस मिश्रा एवं स्टाफ को लगाकर खोज बीन प्रारंभ की कर दी गई।
दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट पर जीआरपी थाना रायपुर में इस बाबत लिखित एफआईआर कर अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0125 धारा 303 (2) बी एन एस, दिनांक 22 अक्टूबर 2025 पंजीबद्ध कर जीआरपी भाटापारा भेजा गया। इस संबंध मे आरपीएफ पोस्ट भाटापारा द्वारा उपनिरीक्षक सी एस मिश्रा सहित दो स्टाफ लगाकर एक टॉस्क टीम बनाकर खोजबीन आरम्भ करते हुये चारो तरफ मुखिबिर सक्रिय करते हुऐ पुलिस थाना ग्रामीण एवं शहर से भी सहयोग भी मांगा गया था।
इसी क्रम मे सोमवार दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को समय लगभग 13.00 बजे मुखिबिर की सुचना पर एसडीओपी भाटापारा के नेतृत्व मे पोस्ट प्रभारी भाटापारा संतोष कुमार शुक्ला,उपनि सी एस मिश्रा, चौकी प्रभारी जीआरपी भाटापारा एवं स्टाफ मिलकर पटपर के पास स्थित नाले से चोरी की गई दो नाली बंदूक एवं बैग को बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लाया गया एवं मामले मे संलग्न अज्ञात आरोपीयो की गिरफ्तारी का प्रयास जारी रखा गया।
सोमवार दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को पोस्ट प्रभारी रेसुब पोस्ट भाटापारा एवं उप निरी. सी एस मिश्रा एवं अन्य बल सदस्य तथा साथ में जीआरपी प्रभारी भाटापारा एवं स्टॉफ एवं सीआईबी रायपुर के स्टॉफ के साथ मिलकर सघन अभियान चलाकर मामले में सलग्न आरोपी छोटू सावरा पिता स्व. मदन सावरा उम्र करीबन 22 वर्ष निवासी मुशीं स्माईल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार छ.ग. को रात्री करीबन 22.00 बजे मुशीं स्माईल वार्ड से पकड़कर रेसुब पोस्ट भाटापारा लाया गया पूछताछ करने पर बताया कि वह एवं उसका एक अन्य साथी बादल यदू वल्द रमेश यादव उम्र करीबन 24 वर्ष निवासी तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदा बाजार छ.ग. के साथ मिलकर दिनांक 18 अक्टूबर 2025 की रात्री भाटापारा स्टेशन से एक बैग चोरी कर ले गये थे और उसमें रखे दो नली बंदूक को पटपर के पास स्थित नाला के दक्षिणी छोर में फेक दिये थे तथा कारतुस बादल अपने पास छूपा कर रखा है तो उसका मेमोरंडम कथन जीआरपी द्वारा दर्ज कर बादल की खोजबीन की गई परन्तु वह नही मिला तो आरोपी को बरामद जो चुकी दो नली बंदूक सहित जीआरपी चौकी भाटापारा ले जाया गया जहॉ जीआरपी भाटापारा द्वारा अपराध क्रमांक 0125 धारा 303 (2) बी एन एस, दिनांक 22 अक्टूबर .2025 में सलग्न कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है एंव एक अन्य फरार आरोपी बादल यदू की पतासाजी जारी है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries