*स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों को प्रदर्शनी में मिल रही ज्ञानवर्द्धक जानकारी*
बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज 31 अक्टूबर 2025) /डाक विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय डाक प्रदर्शनी ‘‘बिलासापेक्स-2025’’ में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू शामिल हुए। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने भक्त माता कर्मा के डाक टिकट विशेष का विमोचन किया। उन्होंने डाक विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखकर सराहना की। उन्होंने कहा कि कठिन से कठिन और विपरीत परिस्थितियों में भी डाक विभाग द्वारा अपना कार्य पूरी ईमानदारी से किया जा रहा है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, एसएसपी श्री रजनेश सिंह, निदेशक डाक सेवाएं श्री दिनेश मिस्त्री, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान सिंह चौहान, श्री दीपक सिंह सहित डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि डाक विभाग की यह प्रदर्शनी बहुत अच्छी है। इससे लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है। डाक विभाग को अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें केवल लक्ष्य पूरा करने के लिए कार्य नहीं करना हैं। हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्पना के अनुरूप कार्य करना हैं। इसके लिए हमें लक्ष्य से आगे बढ़कर समाज के हित में कार्य करना होगा। डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी सभी लोगों को हो, इसके लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि डाक विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। यहां महापुरूषों के जीवन परिचय को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा सभी प्रकृति सहित अन्य विषयों की भी सुंदर प्रस्तुति यहां देखने को मिल रही है।
*साखो गांव के लिए स्पेशल कवर का विमोचन -*
इससे पहले सवेरे 11 बजे कोरबा ब्लॉक के पौड़ी उपरोड़ा का गांव साखो, जहां नाव से डाक जाता है उस पर स्पेशल कवर का विमोचन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जीएम श्री तरुण प्रकाश द्वारा किया गया एवं अध्यक्षता निदेशक डाक सेवाएं दिनेश मिस्त्री ने की। विनय प्रसाद अधीक्षक डाकघर, श्री गणेश देवांगन कार्यालय पर्यवेक्षक,श्री अरुण तिवारी सहायक अधीक्षक, बी पी सेन उपसंभागीय निरीक्षक, पंकज मिश्रा उप संभागीय निरीक्षक, जितेंद्र क्षत्रिय उपसंभागीय निरीक्षक, पारुल श्रीवास्तव, अनूप गुप्ता उपसंभागीय निरीक्षक अनिल जगत उपसंभागीय निरीक्षक सहायक, निखिल गोपाल उपसंभागीय निरीक्षक, गौरव मिश्रा एवं समस्त विभागीय स्टाफ के साथ साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
*स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों को प्रदर्शनी से मिली ज्ञानवर्द्धक जानकारी -*
प्रदर्शनी में जैन इंटरनेशनल स्कूल, डीपीएस स्कूल, आधार शीला, सरस्वती शिशु मंदिर, मोहंती स्कूल, राजेंद्र नगर शासकीय स्कूल, अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे एवं डाक टिकट प्रदर्शनी का आनंद लिया एवं टिकटों के माध्यम से देश दुनिया की तमाम जानकारी भी प्राप्त की। स्कूली बच्चों के लिए क्विज, ड्राईंग और मॉय स्टेम्प प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के संबध में डाक विभाग की जनसंपर्क निरीक्षक श्रीमती सुनीता द्विवेदी ने जानकारी दी।
कल 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पर विशेष अनावरण विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नार्थ वाजपेयी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.11.1548वां रावत नाचा महोत्सव : लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय* मुख्यमंत्री ने ‘तेल फूल में लइका बाढ़े…’ दोहा गाकर यदुवंशी समाज एवं नर्तन दलों को आशीर्वचन भी दिया *रावत नाचा सांस्कृतिक एकता का प्रतीक — मुख्यमंत्री श्री साय*
Uncategorized2025.11.15स्वदेशी मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और आत्मसम्मान का उत्सव भी – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय*। *हर घर स्वदेशी–हर हाथ स्वदेशी का संकल्प लेने जनता से आव्हान* स्वदेशी मेले को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सराहा*
Uncategorized2025.11.15देश के जनजातीय समाज को विकास की राह में आगे बढ़ाने का काम कर रहे प्रधानमंत्री : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय*बिलासपुर में लगेगी भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा – मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा*
Uncategorized2025.11.15एनटीपीसी सीपत ने की अनूठी पहल, महिला अधिकारियों की अगुवाई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रतिनिधि यूनियन चुनाव*


