बिलासपुर, (वायरलेस न्यूज) बिलासपुर हावड़ा रुत के प्रथम रेलवे स्टेशन गतौरा में अभी अभी 4 बजे ट्रेन दुर्घटना हुई है मेमू लोकल माल गाड़ी पर चढ़ गई कई यात्री हताहत हुए है मामले की जानकारी के लिए रेल अधिकारियों को फोन लगाया जा रहे है , दुर्घटना भीषण है राहत कार्य हेतु दल रवाना हो गए हैं।

यात्री परेशान हो रहे है यात्री मदद के लिए चिल्ला रहे है , घटना को लेकर रेल विभाग कुछ भी नहीं बता रहे है , भीषण रेल हादसे में यात्रियों के जान पर बन आई है , स्थानीय लोगों किसी तरह से मदद का प्रयास कर रहे है अभी तक माल गाड़ी में चढ़े यात्री डिब्बे को नहीं उतारा गया है , घायल यात्री चिल्ला रहे है , यात्री फंसे हुए है रेल डब्बे से नीचे उतरने के लिए मदद को चिल्ला रहे है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries