9 वे वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मे शिवनाथ नदी स्नान,शिवगंगा महाआरती सम्पन्न

देव दीपावली पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

दान,स्नान एवं दीपदान का महापर्व कार्तिक पूर्णिमा

लोरमी ( वायरलेस न्यूज) धर्म संस्कारो तीज त्योहारों की नगरी राजनांदगांव संस्कारधानी के धर्म संस्कार संस्कृति सेवा में समर्पित धार्मिक संस्थाओ मां गायत्री दिया मंडल गायत्री परिवार ,श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट, बाल रत्न मंच सेवा समिति संस्थाओं के प्रमुख सेवकगण पंकज गुप्ता ,योगेश साहू , सौरभ खंडेलवाल , राहुल अग्रवाल ने बताया कि
संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में सनातन धर्म की अलख जगाते हुए प्रत्येक जन में धर्म जागरण का संचार करते हुए अनवरत रूप से 9 वे वर्ष देव दीपावली पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी। दान स्नान एवं दीपदान का महापर्व कार्तिक पूर्णिमा पर संस्कारधानी की सेवाभावी धार्मिक सामाजिक संस्थाएं मां गायत्री दिया मंडल गायत्री परिवार,श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट, बाल रत्न मंच सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सनातन धर्म प्रेमी संस्कारधानी वासियों की सहभागिता से निरंतर 9 वे वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर पतित पावन जीवनदायनी शिवनाथ नदी मोहारा तट पर शिव प्रतिमा के सामने प्रातः 6:00 कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं प्रातः 6:30 बजे गायत्री मंदिर के पंडित सुखनंदन जी द्वारा उपस्थित गणमान्यजनो ने भगवान गणपति की स्तुति एवं वैदिक मंत्र उच्चारण करते हुए दिव्य भव्य अलौकिक शिवगंगा महाआरती आरती सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुई सभी उपस्थित सनातन प्रेमियों ने पुष्पांजलि दीपदान अर्पित करते हुए देश की एकता और अखंडता, व विश्व में खुशहाली , एवं सुख समृद्धि की कामना की व कल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास हुए दुखद रेल हादसे में जान गवाने वाले मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की गई।आयोजन के प्रमुख सेवक कैलाश गुप्ता, गोल्डी गुप्ता ने आगे बताया कि सनातन संस्कृति में कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली का पर्व मनाया जाता है धार्मिक मान्यता के अनुसार इस शुभ अवसर पर देवता धरती पर आते हैं और मां गंगा की आरती करते हैं इस दिन दान ,दीपदान करने का विशेष महत्व होता है स्नान के बाद दीपदान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है शिवगंगा महाआरती को सफल बनाने में एवं सहभागिता निभाते हुए पवन अग्रवाल,विजय गुप्ता ,लोकेश अग्रवाल, निलेश शर्मा ,सौरभ गोल्डी गुप्ता, गजेंद्र साहू , प्रतिभा खंडेलवाल प्रीति गुप्ता , संचित खंडेलवाल , एवं अन्य सनातन प्रेमी माताएं बहनें बंधु जन उपस्थित रहे
उपरोक्त जानकारी पंकज गुप्ता सौरभ खंडेलवाल योगेश साहू द्वारा दी गई।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries