O *सभी जोन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने सहित मुख्य मार्ग में कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना करवाई करने के दिए गए निर्देश*

रायगढ़। ( वायरलेस न्यूज) नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं नदी में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के उद्देश्य से गुरुवार को महापौर श्री जीवर्धन चौहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने संयुक्त रूप से सफाई विभाग की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नदी में कचरा फेंकने वालों सहित मुख्य सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर सख्ती बरतने हुए जुर्माने कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में महापौर श्री चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि नदी, नालों और मुख्य मार्गों पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ अब जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निगम प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने जा रहा है। आयुक्त श्री क्षत्रिय ने सभी जोन के सफाई दरोगा को प्रत्येक जोन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और जहां भी खुले में कचरा फेंकने की शिकायत मिले, वहां तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम की टीम को मुख्य मार्ग एवं नदी किनारे में कचरा जमा होने जैसे संवेदनशील स्थलों में निगरानी बढ़ाने और जरूरत पड़ने पर गंदगी फैलाने कचरा फेंकने वालों से चालान काटकर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। इसी तरह स्टेशन चौक और हेमू कॉलोनी चौक पर बेतरतीब ठेला गोमचे लगाने वाले व्यवसायियों को व्यवस्थित करने और अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित सफाई दरोगा को निर्देशित किया गया। महापौर श्री चौहान ने विशेष रूप से मरीन ड्राइव एवं प्रमुख नदी तट क्षेत्रों में स्वच्छता सुपरवाइजर के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि नियम तोड़ने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ जुर्माना सहित वैधानिक कार्रवाई की जा सके। इस दौरान उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने और कचरा निर्धारित डस्टबिन में डालना या वाहन में ही देने की अपील की। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक जोन में नियमित निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा और सफाई कर्मियों की उपस्थिति एवं कार्य की समीक्षा साप्ताहिक रूप से की जाएगी। महापौर श्री चौहान ने कहा रायगढ़ को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त शहर बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अब लापरवाही या गंदगी फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में एम आई सी स्वास्थ्य विभाग प्रभारी श्री सुरेश गोयल, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शिव यादव, सभी सफाई दरोगा स्वच्छता सुपरवाइजर उपस्थित थे।

*सफाई कर्मियों की गैरहाजिरी पर होगी सख्त कार्रवाई*
नगर निगम प्रशासन ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया है। अब सफाई कर्मियों द्वारा उपस्थिति दर्ज करने के बाद कार्य से गायब होने पर संबंधित स्वच्छता सुपरवाइजर का वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
महापौर श्री चौहान और आयुक्त श्री क्षत्रिय ने सभी जोन के सफाई दरोगा को कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कार्य की नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।निगम प्रशासन द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने और दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
*वार्ड क्रमांक 47 बीजापुर क्षेत्र का किया गया निरीक्षण*
महापौर श्री जीवर्धन चौहान एवं सभापति श्री डिग्री लाल साहू ने आज वार्ड क्रमांक 47 विजयपुर बस्ती, स्कूलपारा एवं वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड के सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सफाई हमले को दिया। इसी तरह पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं करने के लिए लोटस कॉलोनी कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने एवं लोटस कॉलोनी चौक के पास अवैध दुकान निर्माण की शिकायत पर नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में एम आई सी मुक्तिनाथ बबुआ, पार्षद प्रतिनिधि श्री पदुम परजा, श्री मनीष शर्मा आदि शामिल रहे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries