रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रियता निरंतर बनाए हुए है। इसी कड़ी में कल क्लब की सदस्याओं ने अपनी सुदीर्घ परंपरा का निर्वहन करने के साथ ही कोविड १९ को देखते हुए शासन- प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए शहर के करीब के गांव कोसमनारा स्थित मूकबधिर स्कूल में अध्यनरत बच्चों के लिए एक क्विंटल चावल, एक टीपा तेल, ५० किलो आलू, ३० किलो दाल व अन्य राशन सामग्री देकर अपनी मानवीय संवेदना का परिचय दिया। लायनेस क्लब की एरिया ऑफिसर आशा बेरीवाल के सानिध्य और क्लब की अध्यक्षा पुष्पा महमिया के मार्गदर्शन में क्लब के सदस्यों द्वारा स्कूल परिसर में बच्चों के लिए राशन सामग्री जब दी जा रही थी तब स्कूल के बच्चों के चेहरों पर खुशी एक झलक साफ दिखलाई पड़ रही थी। क्लब के इस नेक कार्य से स्कूल की संचालिका संतोषी यादव व स्कूल के स्टाफ के लोग काफी खुश थे और उन्होंने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष पुष्पा महमिया, पूर्व अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, सचिव अरुणा शर्मा एवं कोषाध्यक्ष उर्मिला अग्रवाल के अलावे लायनेस क्लब की एरिया ऑफिसर आशा बेरीवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।
लायनेस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी शुरू से ही दीन-दुखी और जरूरतमंदो की सेवा के लिए संकल्पित रही है। क्लब की ओर से कोरोना काल में भी जरूरतमंत लोगों तक मास्क आदि उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया गया है। बाढ़ प्राकृतिक आपदा के अवसर पर भी क्लब ने अपनी सेवाभावी भूमिका निभाई है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.08.06ब्रेकिंग न्यूज: एनटीपीसी सीपत के यूनिट 5 में दुर्घटना 5 संविदा श्रमिक घायल, उपचार जारी
Uncategorized2025.08.06मुख्यमंत्री से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात* *’एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान की दी जानकारी*
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा मे नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25वीं बैठक सम्पन्न
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा में 400 केवी स्विचयार्ड के लिए कियोस्क आधारित सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) का शुभारंभ