पॉवर कंपनी का एकमात्र स्माल ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट बिलासपुर में

खराब व बंद ट्रांसफार्मर का किया जाता है सुधार कार्य

क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को मिलता है, इसका त्वरित लाभ

बिलासपुर, ( वायरलेस न्यूज 04 जनवरी 2026) । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड का एकमात्र स्माल ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट (एस.टी.आर.यू.) बिलासपुर के तिफरा में स्थित है। इस वर्कषाप में खराब व बंद ट्रांसफार्मरों को डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी के अनुभवी, दक्ष व प्रषिक्षित कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर की गहन जांच पश्चात् उनका सुधार कार्य कर उन्हे उर्जीकरण करते है, जिससे पॉवर कंपनी की आर्थिक बचत होती है।
वितरण कंपनी के डिस्ट्रीब्यूषन ट्रांसफार्मर, सीटी ट्रांसफार्मर को सुधार कर दोबारा उपयोग में लाने का कार्य छत्तीसगढ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड में एस.टी.एम. डिविजन के अंतर्गत संचालित एस.टी.आर.यू. वर्कषाप में सुव्यवस्थित ढंग से किया जाता है। यह वर्कषाप तकनीकी दृश्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, जहां ट्रांसफार्मर की जांच एवं मानक गुणवत्ता के अनुरूप सुधार कार्य कर उन्हे पुनः उर्जीकृत करना है।
अप्रेल 2025 से दिसम्बर 2025 तक स्माल ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट (एस.टी.आर.यू.) बिलासपुर में 360 नग डिस्ट्रीब्यूषन ट्रांसफार्मर तथा 38 नग करंट ट्रांसफार्मर (सीटी) सुधार हेतु लाया गया जिनमें से लगभग 3 करोड 50 लाख लागत के 274 नग डिस्ट्रीब्यूषन ट्रांसफार्मर तथा 30 नग करंट ट्रांसफार्मर (सीटी) को मरम्मत कर पुनः उर्जीकृत किया गया। भविश्य में 500 नग ट्रांसर्फामर मरम्मत कर उर्जीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस संबंध में बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री ए.के.अम्बस्ट ने बताया कि इस यूनिट से न केवल कंपनी की उल्लेखनीय आर्थिक बचत हुई है, बल्कि ट्रांसफार्मरों की त्वरित आपूर्ति होने के कारण उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्तापूर्ण एवं अनवरत विद्युत व्यवस्था षीघ्रता से किया जा सका है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries