दिनांक 26 जनवरी 2026

*एसईसीएल मुख्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस*

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर स्थित वसंत विहार ग्राउंड में आज 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा, अनुशासन एवं देशभक्ति के वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने परेड कमांडर वरिष्ठ सुरक्षा निरीक्षक श्री डी.पी दिवाकर एवम सुरक्षा निरीक्षक श्री जाकिर हुसैन के नेतृत्व में आयोजित मुख्य परेड का निरीक्षण किया, परेड निरीक्षण के समय मुख्य अतिथि के साथ एसईसीएल सुरक्षा प्रमुख श्री व्ही. दक्षिणामूर्ति उपस्थित रहे।

परेड में एसईसीएल सुरक्षा विभाग के दो प्लाटून का नेतृत्व श्री चमरु एवम श्री प्रकाश द्विवेदी ने किया। डीएवी स्कूल से प्लाटून क्रमांक 3 का नेतृत्व लांस कार्पोरल आरुष यादव, प्लाटून क्रमांक 4 सार्जेंट श्रीया सिंह , प्लाटून क्रमांक 5 का नेतृत्व सार्जेंट जिज्ञाशा ठाकुर एवं प्लाटून क्रमांक 6 का नेतृत्व कार्पोरल अभिजित भंडारी ने किया। परेड में बैंड प्लाटून का नेतृत्व सूबेदार मेजर बेनी प्रसाद ने किया।

इस अवसर पर एसईसीएल के निदेशक मंडल एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (तकनीकी–संचालन), श्री बिरंची दास, निदेशक (मानव संसाधन), श्री डी. सुनील कुमार, निदेशक (वित्त), श्री हिमांशु जैन, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) तथा श्री रमेश चंद्र महापात्र, निदेशक (तकनीकी–योजना/परियोजना) शामिल रहे।

एसईसीएल संचालन समिति से श्री नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), श्री हरिद्वार सिंह (एटक), श्री ए.के. खुल्लर (सीएमओएआई) एवं एसईसीएल सुरक्षा समिति सदस्य ,एसईसीएल कल्याण मंडल सदस्य सिस्टा ओबीसी सदस्य भी समारोह में उपस्थित रहे।

इसके साथ सीएमडी श्री हरीश दुहन की माताश्री श्रीमती यशवंती दुहन , श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन, श्रीमती इप्शिता दास, श्रीमती विनीता जैन एवं श्रीमती शुभश्री महापात्र, विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ प्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं कंपनी के अन्य सम्मानित सदस्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

समारोह को संबोधित करते हुए सीएमडी श्री हरीश दुहन ने कहा कि एसईसीएल देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है तथा सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कर्मचारियों के समर्पण, अनुशासन और सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान देने का आह्वान किया।

समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा एसईसीएल की गृह पत्रिका “कोयला रत्न” का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों द्वारा विषयगत एवं आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें ऊर्जा सुरक्षा, हरित पहल, नवाचार एवं सामाजिक दायित्वों से जुड़े संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही डीएवी पब्लिक स्कूल, ड्रीमलैंड स्कूल, केपीएस एवं होली नर्सरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों एवं नृत्य ने समारोह को और अधिक जीवंत बना दिया।

इस अवसर पर सीएमडी श्री हरीश दुहन एवं श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन के करकमलों द्वारा परेड, कर्तव्य के दौरान वीरता-शौर्य प्रदर्शन, नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, श्रेष्ठ मातृत्व ,शिक्षा के क्षेत्र तथा सर्वश्रेष्ठ झांकियों के लिए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। झांकी प्रतियोगिता में भटगांव क्षेत्र को प्रथम पुरस्कार, हसदेव क्षेत्र को द्वितीय पुरस्कार, गेवरा क्षेत्र को तृतीय पुरस्कार जबकि सीडब्ल्यूएस गेवरा क्षेत्र एवं दीपका क्षेत्र को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

इससे पहले गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागाध्यक्षों, श्रम संघ प्रतिनिधियों तथा अधिकारी-कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास ने मुख्यालय प्रशासनिक भवन स्थित शहीद स्मारक एवं खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सुरक्षा प्रहरियों की टुकड़ी द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries