बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़) 8 अप्रैल नेशनल जू दिवस पर बिलासपुर का एकमात्र कानन पेंडारी जूं में सुबह 9 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया उक्ताशय की जानकारी जू अधीक्षक श्री संजय लूथर ने वायरलेस न्यूज़ को दी।
उन्होंने बताया कि नेशनल जू दिवस पर सुबह सीसीएफ वाइल्डलाइफ श्री अनूप कुमार सोनी एवं बिलासपुर वनमंडलाधिकारी श्री कुमार निशांत के हाथों कदम पौधे का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ccf वाइल्डलाइफ श्री सोनी ने जू कर्मियों को अपने
बहुमूल्य सुझाव दिये वहीं dfo बिलासपुर श्री कुमार निशांत ने वन्यजीवों की देखरेख रहे जू किपरों को सुझाव में कहा कि नेशनल जु दिवस के मौके पर यह पहली बार इस तरह के आयोजन जू अधीक्षक के द्वारा किया गया है वह निःसन्देह सराहनीय कदम है इसे आगे भी जारी रखा जाएगा जू किपरों का उनके सर्वोकृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित करना अच्छा कदम है इससे कर्मी प्रोत्साहित होंगे। इस अवसर पर dfo ने वेतन के लिए बैंक एकाउंट खोले जाने का आदेश भी दिया है। यह पहला मौका है जब कानन जू में नेशनल जू दिवस पर शानदार आयोजन किया गया।
श्री लूथर ने बताया कि नेशनल जू दिवस पर 70 कर्मचारियों को उनके द्वारा किए अच्छे कार्य के लिए सम्मानित एवं मोमेंटो उपस्थित अधिकारियों के हाथों प्रदान किया गया। इसी प्रकार 6 विशेष कर्मचारी जो वन्यजीव की देखभाल सर्वाधिक अच्छी तरह से करने वाले कलेश साहू-बंगालटाइगर केज , लव सिंह -बायसन केज, मुकेश-रेस्क्यू सेंटर ,सरोज साहू-नीलगाय-सांभर केज, मोहरा बाई-भालू के लिए खाना तैयार करती है, एवं गीता बाई-साफ सफाई के लिए 6 विशेष कर्मचारीयों को पुरस्कृत किया गया।
नेशनल जू दिवस पर कानन पेंडारी में जहां कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है वहीं दूसरी ओर वन्यप्राणी भालू के
लिए सीढ़ी नुमा झूला , तथा तेंदुआ के लिए गेंद नुमा जिससे भालू उछलकूद कर सके की ब्यवस्था की गई है। श्री लूथर ने बताया कि सभी जू कर्मियों को पानी पीने के लिए वॉटर बॉटल एवं कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गया।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.08.06ब्रेकिंग न्यूज: एनटीपीसी सीपत के यूनिट 5 में दुर्घटना 5 संविदा श्रमिक घायल, उपचार जारी
Uncategorized2025.08.06मुख्यमंत्री से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात* *’एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान की दी जानकारी*
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा मे नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25वीं बैठक सम्पन्न
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा में 400 केवी स्विचयार्ड के लिए कियोस्क आधारित सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) का शुभारंभ