🅾️ कोरोना काल मे वैक्सीन हमारी तलवार है और मास्क हमारी ढाल हमे लड़ना है इस बीमारी से

🅾️ वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है अपने और परिवार वालो की परवाह करते हुए वैक्सीन जरूर लगवाए

रायगढ़ 9 अप्रैल।: देश मे फिर से एक बार कोरोना ने आतंक मचाना शुरू कर दिया हूँ। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने कहा हमारे छत्तीसगढ़ में स्थिति बहुत खराब है।आज देश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्यो में हमारा प्रदेश दूसरे नंबर पर आगया है।प्रदेश की राजधानी रायपुर,दुर्ग,बेमेतरा और राजनांदगांव में स्तिथि बहुत खराब है।रायपुर में तो रोजाना तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आरहे है स्तिथि ये है कि किसी भी अस्पताल में बैड उपलब्ध नही है।प्रदेश के बड़े जिलों जैसे रायपुर,दुर्ग और राजनांदगांव में टोटल लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है।बिलासपुर,रायगढ़ जैसे जिलों में भी स्तिथि हाथ से निकलती जारही है।अगर स्तिथि और खराब हुई तो जिला प्रशासन को लॉकडाउन जैसे कड़े निर्णय ले पड़ सकते है।

युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने रायगढ़ वासियों से आग्रह किया है कि हमारे रायगढ़ जिले की स्थिति और जिलों से बहुत बेहतर है इस लिए जरूरी है कि हम इसे बिगड़ने या खराब होने से रोके और ये हम रायगढ़ के नागरिकों के ही हाथ मे है।अब समय आगया है हमारे युद्धस्तर पर इस बीमारी से लड़ कर अपने परिवार की, अपने जिले की और अपने रायगढ़ वासियों की रक्षा करनी होगी।इस लिए मेरा निवेदन है कि घर से बाहर निकले तो मास्क नियमित रूप से लगाये रखे,कही भी जाये आपस मे दूरी बनाए रखे,किसी से ज्यादा हाथ न मिलाये क्योंकि हमें लौटना अपने घर ही है कही ऐसा न हो कि हम इस बीमारी को अपने साथ घर लाकर अपने ही परिवार के सदस्यों की प्लेट में परोस दे।मेरा निवेदन है घर मे आते ही साबुन से अच्छी तरह से हाथ साफ करें।थोड़ी सी सावधानी हमारे परिवार को बहुत बड़े संकट में जाने से रोक सकती है।साथ ही वैक्सीन बहुत जरूरी है ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित में मेरे घर मे मेरा पापा को दूसरा डोज भी लग गया है।इस ये आप से अपील है कि अपने परिवार में 45 वर्ष से ऊपर से सदस्यों को वैक्सिंग जरूर लगवाए।ये सब सावधानियां से जिससे हम इस बीमारी को बढ़ने से रोक सके।अभी हमारे जिले की स्थिति इतनी खराब नही है कि लॉकडाउन जैसी परिस्तिथि उत्पन हो।इस लिए आप इस बीमारी से लड़िए इस बीमारी से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारी तलवार है और मास्क हमारी ढाल इन हथियारों से हमे युद्धस्तर पर इससे लड़ना है।