*शहरवासियों को मिलेगी पानी की समस्या से निजात-लक्ष्मी नारायण साहू*

रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त ने शहर में बढ़ते गर्मी के साथ पानी की विकराल समस्या को रोकने आम जनमानस के लिए चांदमारी 17 एमएलडी से आज एमआईसी सदस्य एवं जल प्रभारी लक्ष्मी नारायण साहू के हाथों पोल्डर पंप पाइप लाइन विस्तार का शुभारंभ कराया जिला कलेक्टर भीम सिंह के द्वारा डी एम एफ फंड से पाइप लाइन विस्तार हेतु 10 लाख रुपए प्रदान किए गए थे जिस पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे के निर्देशन में पुराने पंप का सदुपयोग करते हुए नया स्टार्टर पैनल लगाकर पाइप लाइन विस्तार कर नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं जल प्रभारी लक्ष्मी नारायण साहू के द्वारा उद्घाटन कर पाइप लाइन का शुभारंभ कराया गया जो शहर के तीन बड़े टंकी कबीर चौक चक्रधर नगर चौक और मेडिकल कॉलेज टंकी को कवर करेगा। वर्तमान में जूट मिल क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या बनी हुई है जो काफी हद तक दूर हो जाएगी वही मेडिकल कॉलेज क्षेत्र के टंकी के पानी का भी खपत अधिक हो रहा है क्योंकि हाल में कोरोना के मरीजों की संख्या अधिकाधिक होते जा रही हैं जो इस समस्या से राहत देगी चक्रधर नगर के टंकी से क्षेत्र का पूरा जोन कवर हो जाएगा और लोगों को पानी की कमी नहीं होगी उद्घाटन दौरान जल विभाग के अधिकारी सूरज देवांगन एवं फिल्टर प्लांट के स्टाफ मौजूद थे ।
एमआईसी सदस्य एवं जल प्रभारी लक्ष्मी नारायण साहू ने बताया कि वर्तमान में जूट मिल समेत शहर के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या हो रही है इन समस्याओं को ध्यान में रखकर मैंने पूर्व में सलाहकार समिति के बैठक पर विशेष रूप से तीन बिंदुओं पर चर्चा की थी जिसमें भूगर्भ में जल की कमी ग्रीष्म ऋतु में जल प्रदाय व्यवस्था तथा स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता पर जोर दिया था जिसे ध्यान में रखकर नगर निगम द्वारा कार्य योजना बनाई गई और जिसे कलेक्टर सर के द्वारा 10 लाख रुपए डी एम एफ फंड में दिए गए राशि से हमने पुराने फोल्डर पंप में स्टार्टर पैनल लगाकर पाइपलाइन विस्तार कर शुभारंभ किया निश्चित ही शहर की जनता को काफी हद तक पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
नगर निगम जल विभाग के अधिकारी सूरज देवांगन ने बताया कि आज आयुक्त सर के निर्देशन में चांदमारी 17 एम एल डी फिल्टर प्लांट से पोल्डर पंप पाइप लाइन विस्तार का एम आई सी जल प्रभारी लक्ष्मी नारायण साहू के द्वारा शुभारंभ कराया गया अब शहर के 3 टंकियों में पानी स्टोर होगा जिससे कई क्षेत्रों के पानी की समस्या दूर होगी ।ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए हमने पूरी तैयारी रखी ही स्पेयर पार्ट्स भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।