*शहर के 2 प्रमुख स्थानों पर करीब 1 करोड़ रुपये बीटी रोड़ निर्माण का विधायक एवम महापौर ने किए भूमिपूजन*

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ नगर निगम के सामने से हंडी चौक एवं लिबास से सागरिका होटल बीटी रोड़ निर्माण लागत 46.50 लाख रुपये का भूमिपूजन किया।साथ ही केलो ब्रिज पंजरिप्लान्ट से मिनीमाता चौक तक 47.59 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बीटी रोड़ निर्माण का भूमिपूजन विधायक प्रकाश नायक ने किया।
विधायक प्रकाश नायक के प्रयासों से शहर विकास के कार्य तेज़ी पर है ।उनके प्रयासों से ही शनिवार को दो स्थानों पर करीब 1 करोड़ रुपये सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमे संतोष कुमार अग्रवाल 3.51 एस ओ आर से कम में प्राप्त हुई वही मैसर्स आर के जे कंट्रक्शन को 4.04 इस ओ आर से कम में प्राप्त हुआ।
करीब 12 बजे नगर निगम के सामने व मिनीमाता चौक के पास विधायक प्रकाश नायक व महापौर जानकी काटजू की गरिमामयी उपस्थिति में बीटी रोड़ सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधिविधान से कर कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से नगर निगम के आयुक्त आशुतोष पाण्डेय,ए ई अखिलेश शर्मा,सब इंजीनियर,एस एन अघरिया,राजेश पंडा,जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के मदन महंत तथा नगर निगम के एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,रत्थु जायसवाल,प्रभात साहू,कमल पटेल,शौकी बूटान,राकेश ताल्लूकदार,आरिफ हुसैन,रिमझिम मुक्तिनाथ,विमल यादव, एल्डरमैन दयाराम धुर्वे,चंद्रशेखर चौधरी,बिज्जू ठाकुर ,विजय टंडन,वसीम खान,तथा जिला कांग्रेस प्रभारी मंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू,प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उपाध्यक्ष शेख ताजीम,लक्ष्मण महिलाने,आशीष केशरी,उपेंद्र सिंह खलीक अहमद ,दुर्गा पटेल, भीमसेन सागर, बसंत दास, विक्की सिंघानिया,सोनू पुरोहित सहित शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।