*छिछपानी जंगल में #कनकबीरा पुलिस ने की शराब रेड कार्यवाही*….

रायगढ़। दिनांक 11.04.2021 को पुलिस चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक गिरधारी साव को मुखबिर से सूचना मिली कि छिछपानी जंगल में अवैध रूप से महुआ शराब बनाया जा रहा है । सूचना पर कार्यवाही के लिये चौकी प्रभारी हमराह स्टाफ को लेकर सुबह करीब 06:00 बजे मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी किये । मौके पर पुलिस टीम को कोई व्यक्ति मौजूद नहीं मिला, अज्ञात आरोपियों द्वारा नाला के अंदर महुआ शराब बनाने के लिये भट्ठी लगा रखे थे जिसमें शराब बनाने का पात्र चढा हुआ था तथा करीब 100 लीटर महुआ शराब बनकर तैयार था । पुलिस टीम द्वारा मौक पर मिले 100 लीटर महुआ शराब एवं बनाने के पात्र (बर्तनों) को नष्ट किया गया है ।