बांधवगढ़ (बाबा पाठक वायरलेस न्यूज़ ) दिनांक 12 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे गोबरा ताल पेट्रोलिंग कैंप के गशती श्रमिक को जनाड नदी में गोबराताल बीट के कक्ष क्रमांक 336 में बडखेरा बीट की सीमा पर, जामुन की झाड़ियों के पास एक नर बाघ का शव दिखाई दिया। उनके द्वारा सूचित किए जाने पर बीट गार्ड और परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मौके पर पहुंचे और सूचना सभी अधिकारियों को दी और क्षेत्र को सील किया गया। डॉग स्क्वाड को बुलाकर आसपास के क्षेत्र का परीक्षण कराया गया। मेटल डिटेक्टर से भी शव का परिक्षण कराया गया।

क्षेत्र संचालक श्री विंसेंट रहीम, प्रभारी उप संचालक श्री स्वरूपदीक्षित, एसडीओ मानपुर श्री अभिषेक तिवारी और एनटीसीए के प्रतिनिधियों श्री सत्येंद्र तिवारी और श्री सी एम खरे की उपस्थिति में वन्य जीव सहायक शल्यज्ञ डॉक्टर नितिन गुप्ता एवं मानपुर की पशु चिकित्सक डॉ द्वारा शव का परिक्षण कराया गया। शव 2 दिन से अधिक पुराना हों के कारण ज्यादा गला होना पाया गया तथापि सैंपल जांच हेतु एकत्रित किए गए।शव के शरीर पर कोई घाव या आपसी लड़ाई के चिन्ह नहीं मिले। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कोई स्पष्ट कारण ज्ञात नहींहुआ।नर बाघ की आयु लगभग 10 वर्ष होने का अनुमान लगाया गया । शव को समस्त अवयवों सहित जलाकर पूर्णतः नष्ट किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief