रायगढ़ धरमजयगढ़ । जिला रायगढ़ के समस्त क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिनांक 14.04.2021 के सुबह 06:00 बजे से दिनांक 22.04.2021 के रात्रि 24:00 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है । लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन कराने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 13.04.2021 को धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील किया गया । फ्लैग मार्च दौरान लॉउड स्पीकर से लोगों को लॉकडाउन को लेकर कोविड गाइडलाइन के संबंध में जानकारी दी गई । साथ ही सचेत भी किया गया कि निर्देश का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी । फ्लैग मार्च एसडीएम धरमजयगढ़ श्री संबित मिश्रा, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सुशील नायक, थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा, नायब तहसीलदार श्री उमेश्वर बाज तथा थाना धरमजयगढ़ स्टाफ शामिल थे ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief