रायगढ़। आज दिनांक 17.04.2021 को पुलिस चौकी जोबी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत स्टाफ के साथ चौकीक्षेत्र में ग्राम भ्रमण कर होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की जांच कर रहे थे, इसी दौरान ग्राम जोबी के बाहर शराब बनाने के लिये महुआ पास रखे होने की सूचना मिला । सूचना पर मौके पर जाकर प्रभारी द्वारा स्टाफ के साथ करीब 15 किलो महुआ पास का नष्टीकरण किया गया । पुलिस स्टाफ को आसपास कोई भी व्यक्ति नहीं मिला ।