गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (वायरलेस न्यूज़ 17अप्रैल 21) गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में कोविड-19 से संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों की संभावित वृद्वि को देखते हुये निजी होटल मालिकों से सहमति प्राप्त करने के पाश्चात् पैड क्वारनटाईन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है । जिले के तीनों विकासखण्ड के चिन्हाकित निजी होटलो में निर्धारित किराये दर पर यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ।
पैड क्वारनटाईन के लिए गौरेला विकासखण्ड के निजी होटल पिनांकी इन में कमरों का अनुमानित किराया राशि 1400-2000 रू. , कलानिकेतन में 1100-1800 रू. , टेम्पल ट्री में 1500-2500 रू. , नर्मदा लाज में 600 रू. अग्रवाल लाज में 500-600 रू.,पेण्ड्रा विकासखण्ड के आर.के.पैलेस लाज में अनुमानित किराया राशि 800-1000 रू. , अरपा इन रेस्टोरेन्ट में 600-1000 रू. पाम गार्डन में 1000 रू. रायल पैलेस में 2000 रू., इसी प्रकार मरवाही विकासखण्ड में प्रति रूम प्रतिदिन समस्त कर एवं एक व्यक्ति के भोजन व्यवस्था सहित अनुमानित दर कामता लाज में किराया राशि 1000 रू.,स्पर्श लाज में अनुमानित किराया राशि 900 रू. , राधाकृष्ण लाज में बिना खाने की व्यवस्था के साथ किराया राशि लगभग 350 रू. निर्धारित की गयी है।