गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (वायरलेस न्यूज़ 17अप्रैल 21) गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में कोविड-19 से संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों की संभावित वृद्वि को देखते हुये निजी होटल मालिकों से सहमति प्राप्त करने के पाश्चात् पैड क्वारनटाईन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है । जिले के तीनों विकासखण्ड के चिन्हाकित निजी होटलो में निर्धारित किराये दर पर यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ।
पैड क्वारनटाईन के लिए गौरेला विकासखण्ड के निजी होटल पिनांकी इन में कमरों का अनुमानित किराया राशि 1400-2000 रू. , कलानिकेतन में 1100-1800 रू. , टेम्पल ट्री में 1500-2500 रू. , नर्मदा लाज में 600 रू. अग्रवाल लाज में 500-600 रू.,पेण्ड्रा विकासखण्ड के आर.के.पैलेस लाज में अनुमानित किराया राशि 800-1000 रू. , अरपा इन रेस्टोरेन्ट में 600-1000 रू. पाम गार्डन में 1000 रू. रायल पैलेस में 2000 रू., इसी प्रकार मरवाही विकासखण्ड में प्रति रूम प्रतिदिन समस्त कर एवं एक व्यक्ति के भोजन व्यवस्था सहित अनुमानित दर कामता लाज में किराया राशि 1000 रू.,स्पर्श लाज में अनुमानित किराया राशि 900 रू. , राधाकृष्ण लाज में बिना खाने की व्यवस्था के साथ किराया राशि लगभग 350 रू. निर्धारित की गयी है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.21सेवा दिवस के रूप में मनाया गया श्रीमती शालू जिंदल का जन्मदिन ,भविष्य में भी जनहित के कार्यों में बढ़—चढ़कर हिस्सा लेने की प्रतिबद्धता दोहराई
Uncategorized2025.10.20पहले तो हमे खूब हँसाया और आज हमे रुला कर चले गए “असरानी”
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन