कलेक्टर की पहल पर 9 बिपाप मशीन कोविड अस्पताल पहुंची

रायगढ़ (अमित मिश्रा/अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) रायगढ़ जिले में कोरोना के उपचार के लिए अस्पतालों में तेजी से संसाधनों की ब्यवस्था में लगे हुए है साथ ही रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर भी हम काफी गम्भीर हैं जिससे जरूरत मंद मरीजों को उपलब्ध करा सके उक्ताशय की जानकारी रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने वायरलेस न्यूज़ संपादक एवं रायगढ़ ब्यूरोचीफ अनिल आहूजा को मोबाइल पर बातचीत में कही।
उन्होंने आगे बताया कि आज हमने मेडिकल कालेज कोविड अस्पताल में 9 बिपाप मशीन पहुँचाई है,जो वेंटिलेटर के समान ही काम करता है,जिससे गम्भीर मरीजों के काम आएगी।वैसे जिले की स्थिति नियंत्रण में है जनता धैर्य रखें ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नही है।