बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) राष्ट्रीय गौ वंस सेवाक संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम मानिकपुरी
में समस्त जनता से अपील की ,की इस कोरोना की वीभत्स रूप के सामने हताश होने के बजाय आपसे सामंजस्य और समझदारी संयम के साथ लोग अनावश्यक घर से निकलने से बचे और जितना हो सके अपने और अपने परिवार के सदस्यों की देखभाल करें।इस महामारी से समझदारी और संयम से ही लड़ कर जीत जा सकता है।
कोरोना के इस भयावह होते जा रहे इस प्रकोप से बचने के लिए प्रशासन को लॉकडाउन जैसे कठोर कदम उठाने पड़े।
प्रेम ने जनता से अपील की की इस लॉकडाउन का जनता पालन करे तथा, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग प्रदान करे। जिससे कोरोना के इस चैन को तोड़ा जा सके।आपसी सहयोग और समझदारी से ही हम इससे जीत सकते है।
साथ ही साथ प्रेम ने अपील भी की की संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखे लेकिन दुर्व्यवहार न करे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief