बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के प्रयासों से शहर कांग्रेस एवं शहर महिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से शबरी वुमन्स वेलफ़ेयर सोसायटी के साथ मिलकर 50 रुपये थाली में

हॉस्पिटल स्टाफ़, मरीजों एवं उनके परिजनों को आसानी से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी शहर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति सीमा पांडेय ने दी है।

प्रयास कोविड सेंटर एवं चित्रकोट कोविड सेंटर में प्रतिदिन फल वितरण किया जा रहा है।
महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष सीमा पाण्डेय ने बताया कि 50 रुपये में खाना देने का हमारा उद्देश्य सिर्फ जनसेवा है,हम चाहते है कि जो हॉस्पिटल के स्टाफ वाले है जो ऐसी विषम परिस्थिति में लोगो को अपनी जान की परवाह किये बिना सेवा दे रहे है उनको हम साफ और सुरक्षित भोजन दे सके,इसके अलावा जो जरूरतमंद है ऐसे लोगो तक भोजन के पहुचाने की व्यवस्था की जा रही है अभी तक 2000 से भी ज्यादा लोगो को हमने भोजन कराया है और लोग ऐसे समय पर भोजन पा कर खुशी व्यक्त कर रहे है।
इस कार्य मे पूनम माड़ेवार,संस्कार पाण्डेय,निलेश माड़ेवार,तरुण गुलहरे, चंद्रकला यादव,मंजू त्रिपाठी सहयोग दे रहे हैं।
जिन्हें भी भोजन की आवश्यकता है वो नीचे दिए गए नंबर में संपर्क करे।
सीमा पाण्डेय – 8827115636
निलेश माड़ेवार – 9826977744
संस्कार पाण्डेय – 7470984440