● कोतवाली पुलिस आरोपी को नकबजनी का प्रयास और मारपीट के दर्ज मामलों में गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर…..
रायगढ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) रात्रि आर्शीवाद पुरम कालोनी के मकान नं0 ए/7 में धांगरडीपा में रहने वाला मोनू उर्फ राजा उर्फ राजेश सोनी घुसकर वहां रहने वाले व्यक्ति का पर्स और मोबाईल चुरा कर भाग रहा था जिसे मकान में रहने वाले सुमीत पाल और उसके साथी दौड़ाकर पकड़े । पूछताछ में आरोपी के मोनू सोनी निवासी धांगरडीपा के होने की जानकारी उन्हें मिली, जिसके पास से सुमीत पाल का मोबाईल व पर्स मिला । सुमीत पाल के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 639/2021 धारा 457, 380, 511 भादवि दर्ज किया गया है । आरोपी मोनू सोनी के विरूद्ध पिछले साल जनवरी माह में दिनांक 21/01/2020 को हेमंत कश्यप निवासी बैकुन्ठपुर रायगढ द्वारा रामलीला मैदान दुर्गा मंदिर के सामने जबरन रूपयों की मांगकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का व बेल्ट से मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 55/2020 धारा 294,506,323,327 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । आरोपी *राजा सोनी उर्फ मानू पिता फूलचंद सोनी उम्र 23 साल निवासी धांगरडीपा थाना कोतवाली रायगढ़* घटना के बाद से झाड़सुगुड़ा ओड़िशा व अन्य कई जगह लुक छिप कर रहा था , जिसे आज नकबजनी के प्रयास और मारपीट के प्रकरण में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया