बिलासपुर(वायरलेस न्यूज़) महासमुंद में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारी की सुरक्षा एवं मामले की जॉच की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला बिलासपुर द्वारा कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे ने कहा कि ढाई वर्षो में कांग्रेस शासनकाल में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार की कड़ी में महासमुंद के महिला एवं बाल विकास विभाग में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के उपहार सामग्री की खरीदी और मई माह के लिए वितरित रेडी टू ईट सामग्री में अनियमितता एवं विभाग द्वारा सन् 2018-19, 2019-20, 2020-21 साड़ी क्रय एक ही वर्ष में किया गया है, जिसको लेकर महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले को प्रदेश सरकार के विरोध में धरना और अनशन पर बैठना पड़ा। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ कि, किसी अधिकारी को सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठना पड़ा हो। आपको अवगत कराना उचित होगा कि, इन दोनों मामलों में ही लगभग 30 लाख से अधिक रकम का मामला प्रकाशन में आया है। ऐसे में अगर पूरे ढाई वर्षो में प्रदेश के सभी जिलो में हुई खरीदी की जॉच की जाये तो सैकड़ो करोड़ो के घोटालो की आशंका से इनकार नही किया जा सकता है, अतः यह स्थिति अत्यन्त गंभीर एवं विचारणीय है। उक्त मामलो के खिलाफ जब अधिकारी द्वारा आवाज उठाई गई एवं शिकायत की गई तो शिकायत पर ध्यान देने के बदले कांग्रेस सरकार द्धारा उक्त अधिकारी को प्रताड़ित किया जा रहा है एवं जब अधिकारी सरकार के इस रवैये से परेशान होकर स्वंय के घर पर ही अनशन पर बैठ गये तब पुलिस द्वारा उन्हें बलपूर्वक उठाकर ले जाया गया एवं उनकी गिरफ्तारी कर ली गई, सम्पूर्ण घटनाक्रम से विदित होता है कि, एक ईमानदार अधिकारी की आवाज को दबाने की कोशिश राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है एवं उनको शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जो की निन्दनीय है। उक्त सम्पूर्ण घटनाक्रम का एवं सरकार के रवैये का भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा बिलासपुर पूरजोर विरोध करती है, इसके अंर्तगत प्रदेश भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ की कार्य योजना अनुसार आज दिनांक 18 मई 2021 को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला बिलासपुर ने महासमुंद में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारी की सुरक्षा एवं मामले की जॉच की मांग को लेकर कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों प्रमुख रूप से महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पूजा विधानी, महिला मोर्चा जिला सहप्रभारी सुधा गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे, महिला मोर्चा जिला महामंत्री वंदना जेंड्रे, गायत्री साहू उपस्थित थी एवं कल 19 मई 2021 को महिला मोर्चा द्वारा ब्लाक एवं तहसील मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपा जावेंगा व दिनांक 20 मई 2021 को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बिलासपुर जिले में महिला मोर्चा की समस्त कार्यकर्ता अपने-अपने निवास स्थान के सामने प्रदेश सरकार के विरोध में दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक धरना प्रदर्शन करेगी।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप