बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) यूथ एक्शन टीम द्वारा लगातार ग़रीबो असहाय एवं होम आइसोलेट परिवार को भोजन की व्यवस्था किया जा रहा है, साथ ही ग्रुप के माध्यम से पूरे बिलासपुर जिला में अस्पताल , बैड ऑक्सीजन बैड की सही जानकारी दी जाती है , इस ग्रुप में सभी सदस्य सक्रिय होकर अपना दायित्व निभा रहें है , इस कड़ी में आज प्रमुख रूप से भाप मशीन व ऑक्सीमीटर वितरण किया गया , 500 नग भाप मशीन एवं 100 नग ऑक्सीमीटर जरूरतमंदों को दिया गया ।। टीम के द्वारा फोन के माध्यम से सपंर्क करके सामग्री उपलब्ध कराया जाता हैं ।।
एवं उनसे अपील करते हुये , अपना एवं अपने परिवार का ध्यान रखने हेतु निवेदन किया गया ।।

ऑक्सिमिटर और भाप मशीन का वितरण कुदुदंड नेहरू नगर सरकंडा सहित अनेक वार्ड में पहुंच रहे है और भी जरूरत मन्दों को कोरोना से राहत के तहत यूथ एक्शन टीम लगातार कार्य कर रही है।