किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद

सम्हर के फाॅर्म हाउस में जुआ फड में पुलिस का छापा

11 जुआडियों से नगद 41 लाख 24 हजार705 रुपए नगद जप्त

5 लक्जरी वाहन व 12 नग मोबाईल भी जप्त

महासमुन्द- छत्तीसगढ सम्पूर्ण राज्य में व्याप्त कोरोना महामारी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जुआ सट्टा, अवैध शराब, अवैध गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों तथा सायबर सेल महामुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत् सायबर सेल महासमुन्द व थाना चौकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थी कि इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली की थाना तेन्दूकोना क्षेत्र ग्राम सम्हर के नेचर बास्केट फाॅर्म हाउस में गुल नामक जुआ खेल रहे है, कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने सायबर सेल महासमुन्द की टीम व थाना तेन्दूकोना पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया। खिलाडी इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाये थे और फाॅर्म हाउस से दूर अपनी वाहनों को लगाकर खडे किये थे। सायबर सेल महासमुन्द की टीम व थाना तेन्दूकोना पुलिस की टीम के लिए यह एक चुनौती थी सायबर सेल महासमुन्द पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व कार के माध्यम से फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 11 जुआडियों को पकडा गया। जिसमें जुआडियान टोनू उर्फ प्रशांत अग्रवाल श बागबाहरा , मनमीत गुरूदत्ता गणेशपारा खरियार रोड ओडिसा मोहम्मद नवाब हनुमान नगर कालीबाडी, रायपुर. गणेश प्रसाद शुक्ला देवेन्द्र नगर रायपुर. सन्टी उर्फ हरपाल सिंह सलूजा गुरूद्वारा पारा बागबाहरा, राकेश प्रसाद खुर्सीपार भिलाई, प्रदीप मोटवानी भिलाई, देव कुम्हार पुरानी बस्ती, रायपुर, सुनील कुमार . गंजपारा रायपुर। सौरभ कुमार जैन दीनदयाल उपाध्याय नगर, गोल चैक रायपुर तथा. योगेन्द्र गण्डेचा बागबाहरा, महासमुन्द के निवासी है। जुआडियान के पास से कुल नगदी रकम 41 लाख 24 हजार 705 रूपये तथा 05 लक्जरी कार एवं 12 नग विभिन्न कंपनियों के मंहगे मोबाईल कुल कीमती लगभग 1 करोड़ 27 लाख 78 हजार 705 रूपए एवं गुल पासा (डाईस), टाईल्स जप्त कर जुआ एक्ट के तहत् थाना तेन्दूकोना में कार्यवाही की गयी है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में एसडीओपी बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत व थाना प्रभारी तेन्दूकोना हर्ष धुरंधर सउनि विजय मिश्रा, प्रधानआरक्षक श्रवण कुमार दास, प्रवीण शुक्ला, मिनेश ध्रुव, प्रेमलाल कर, और पुलिस की टीम द्वारा किया गया।