जप्तशुदा गोलियों की कीमत 25000/- रूपये से अधिक
जप्त सम्पत्ति – 01 मोटर सायकल, 01 नग मोबाईल, नगद 800/- रूपये, नशीली कैप्सूल
जगदलपुर 19 मई 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी/ शहर में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की तस्करी करने वाले 02 तस्करों पर जगदलपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करने में सफलता हासिल किया गया है । सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों को संग्रहित कर बेचने के फिराक में है । सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया । टीम के द्वारा नयामुण्डा में दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर रेड कार्यवाही किया गया । कार्यवाही दौरान 02 संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम कुरसो बघेल और अनिल बघेल निवासी पनारापारा का होना बताये, जिनकी तलाशी लेने पर एक बैग में प्रतिबंधित नशीली दवाई pyeevon spas plus नामक दवाई कुल मात्रा 3600 कैप्सूल मिला, जिनके संबंध में पूछताछ पर दोनों के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। कि मामले में दोनों आरोपी कुरसो बघेल और अनिल बघेल द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाई की तस्करी करते पाये जाने पर दोनों के विरूद्व थाना बोधघाट में धारा – 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गई है और आरोपियों के कब्जे 3600 नग pyeevon spas plus कैप्सूल, 01 मोटर सायकल, 01 मोबाईल, 800/- रूपये जप्त किया गया है । जप्तशुदा नशीली दवाई की कीमत – 25,000/- रूपये है । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है ।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने अधिकारी/कर्मचारी
निरीक्षक धनंजय सिन्हा
सउनि0 विश्वराज सोलंकी, सतीश यादव
प्र0आर0 उमेश चंदेल,
आरक्षक चंदन गोयल, भीम मंडावी, प्रदीप पीटर, मनकू राम कोर्राम
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया