रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) सोमवार को सुबह 11 बजे कॉलेक्टर श्री भीम सिंह, छ.ग. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी जी , कांफिडेराशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र दोशी जी , कैट के प्रदेश चैयरमैन श्री अमर गिदवानी जी एवं रायगढ़ जिले के प्रमुख व्यपारीगण की वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई ।
उक्त बैठक के स्वागत भाषी श्री राजेश शर्मा ने माननीय कलेक्टर महोदय और सभी अतिथि गणों का स्वागत किया ।
श्री अमर परवानी जी और श्री अमर गिदवानी जी और जीतेन्द्र दोशी जी ने कलेक्टर महोदय के समक्ष लाकडाऊन के कारण व्यापारियों को होने वाली परेशानियां रखीं और उनसे जल्द ही लॉकडाउन खोलने का आग्रह किया ।
कैट के जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार अग्रवाल जी ने लॉकडाउन के वक़्त व्यापरिगणों को हुई परेशानियों से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया जिसे उन्होंने संवेदनशीलता से सुना और कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया ।
रायगढ़ जिला कैट के अध्यक्ष श्री पवन बसंतानी जी ने कलेक्टर महोदय को आश्वस्त किया कि अनलॉक होना पर सभी व्यापारी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करेंगे , जिसमे मास्क-सैनिटाइजर के प्रयोग पर विशेष ध्यान देते हुए दुकानों का संचालन किया जाएगा ।
श्री महेश जेठानी जी ने कलेक्टर महोदय से वैक्सीनेशन के लिए व्यापारियों को प्राथमिकता देने की मांग की ।
माननीय कलेक्टर महोदय ने जल्द ही ए.सी. , कूलर , पंखे की दुकानों को खोलने का आश्वासन दिया । साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि वे आगामी गुरुवार को स्तिथि का मूल्यांकन कर लाकडाउन खोलने पर भी विचार करेंगे ।
उक्त वर्चुअल बैठक में सभी व्यापारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं । इस बैठक में श्री पवन बसंतानी जी , श्री सुनील अग्रवाल जी , श्री राजेश शर्मा जी , श्री बंटी तलरेजा जी , श्री आलोक अग्रवाल जी , श्री विमल अग्रवाल जी , श्री मनीष उदासी जी , श्री मनीष रोहड़ा जी , श्री महेश जेठानी जी ,श्री परितोष शुक्ला जी , श्री गोपी सिंह ठाकुर जी , श्री राहुल मोड़ा जी , श्री सुरेश तलरेजा जी , श्री पवन अग्रवाल जी सारंगढ़ , श्री अशोक चंदवानी जी खरसिया, श्री अशोक अग्रवाल जी खरसिया , आदि प्रमुख व्यापरिगण शामिल थे ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप