बरौद काॅलरी :(वायरलेस न्यूज़) एसईसीएल के जामपाली खुली खदान में सामाजिक दुरी एवं सरकार के द्वारा जारी कोरोना सुरक्षा के समस्त मानकों का पालन करते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर बृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में सर्वप्रथम भारतमाता के चित्र पर जामपाली के उपक्षेत्रीय प्रबन्धक अजय कुमार चौबे एवं खान प्रबन्धक एस बी सिंह ने पुष्प अर्पित कर एवं श्रीफल अर्पण कर किया ततपश्चात उपक्षेत्रीय प्रबन्धक ए के चौबे ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल के संदेश वाचन प्रभारी अधिकारी ( पर्यावरण ) के के भोई ने किया, कार्यक्रम मे विभिन्न वक्ताओं के सम्बोधन के उपरान्त एएसएम ए के चौबे, सीएम एस बी सिंह, खान सुरक्षा अधिकारी रमेश प्रसाद, प्रभारी अधिकारी भू राजस्व एवं बन पर्यावरण किरण कल्याण भोई, प्रभारी अधिकारी सम्प्रेषण एस एस राज, ब्लास्टिंग अधिकारी हिमांशु प्रधान, सह प्रबन्धक खनन अमित कुमार लाम्बा, खान सर्वेक्षक राजेश कुमार मिथिलेश सहित अन्य ने बारी बारी से खान परिसर में बृक्षारोपण किया कार्यक्रम का संचालन एम एस सुरक्षा मुकेश कुमार मंडल ने किया ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief