बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़) नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथारिटी नई दिल्ली ने शाम को आदेश को आदेश जारी किया है कि देशभर के टाइगर रिजर्व एवं चिड़ियाघर कल से आगामी तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिए जाएंगे ।
इस आदेश के चलते छत्तीसगढ़ के जंगल सफारी , बिलासपुर के कानन पेंडारी मीडियम जू और सभी टाइगर रिजर्व भी पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे हालांकि छत्तीसगढ़ शासन ने पहले से ही दोनो जू को बंद रखने का आदेश दिए हुए जिसके चलते अभी भी पर्यटकों के लिए बंद किए हुए है।
एनटीसीए के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ फारेस्ट श्री राजेन्द्र गरवाद ने आज शाम 7 जून 21 के आदेश में लिखा है कि गत दिनों चेन्नई स्थित वंडालूर जू में एक शेरनी के कोविड के चलते मौत हो गई थी और भी अन्य बाघ एवं शेर में कोविड टेस्ट SARS-COV,2 किया गया जो पाजेटिव पाए गए है उस पर एनटीसीए हरकत में आकर देशभर के चिड़ियाघर एवं टाइगर रिजर्व को कल से बंद किए जाने के आदेश दे दिए गए है।
श्री गरवाद ने बताया कि जू में रखे वन्यजीवों में पर्यटकों के माध्यम से ही कोविड पहुंचा है , और जब जू में ऐसा हो सकता है तो टाइगर रिजर्व में भी पर्यटकों का संपर्क न हो सके जिसके लिए देशभर के नेशनल पार्क बंद किए जा रहे है।
हमने बांधवगढ और कान्हा के dfo से बात की तब उन्होंने बताया कि इस तरह के आदेश हमें भी प्राप्त हो गए है चूंकि कल सुबह की सफारी के लिए बुकिंग पहले से की जा चुकी है अतः कल सुबह की सफारी करने की अनुमति दी जाएगी लेकिन शाम की सफारी बंद रहेंगे इसके लिए हमने जिप्सी आपरेटरों को बुकिंग न लेने की सूचना जारी कर दी गई है।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2024.11.15*बुलडोज़र एक्शन पर “न्याय” सुप्रीम कोर्ट का अहम फ़ैसला, स्वागतोग्य – भगवानू*
- छत्तीसगढ़2024.11.15*बुलडोज़र एक्शन पर “न्याय” सुप्रीम कोर्ट का अहम फ़ैसला, स्वागतोग्य – भगवानू*
- बिलासपुर2024.11.14बिजली कर्मियों के लिए सेफ्टी परेड कार्यशाला का आयोजन कार्य के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश
- छत्तीसगढ़2024.11.14छत्तीसगढ सरकार रेस्टोरेंट्स को शराब बेचने का लाइसेंस देने का निर्णय लिया, जहां केवल भोजन की व्यवस्था