जगदलपुर 07 जून 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी /
रायपुर मुख्यालय से 106 एएसआई की पदोन्नति जारी किया गया था, जिसमे बस्तर से 3 एएसआई शामिल थे, इन अधिकारियों का सोमवार को बस्तर एसपी, एएसपी ने स्टार लगाकर उन्हें बधाई देते हुए नई जगह पदोन्नति दिया गया। बताया जा रहा है बोधघाट थाने में पदस्थ सुषेण पाल को पदोन्नति के बाद उन्हें यातायात विभाग भेजा गया वही डीएसपी आफिस में पदस्थ दिलीप मेश्राम को पदोन्नति के बाद परपा थाने में भेजा गया, बस्तर एसपी दीपक झा ने दोनों अधिकारियों को स्टार सेरेमनी के बाद नई पदस्थापना के लिए बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर उन्हें और ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रेरित भी किया।
वही एक अन्य अधिकारी जिनका प्रमोशन हुआ था उन्हें दंतेवाड़ा जिले में नई पदस्थापना मिलने के चलते वे स्टार सेरेमनी में शामिल नहीं हो सके ।