बिलासपुर(वायरलेस न्यूज़) गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला प्रशासन को स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हेतु सांसद अरूण साव के पहल से एस.ई.सी.एल ने सी.एस.आर मद से 24.59 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
कोरोना महामारी के दौरान नवगठित जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए सांसद अरूण साव ने गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला प्रशासन को 25 लाख रूपये शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग एस.ई.सी.एल से की थी। उक्त मांग के आधार पर आवश्यक कार्यवाही उपरांत एस.ई.सी.एल ने सी.एस.आर मद से मिनी एम्बुलेंस, बड़ा आर.ओ. वाटर कूलर आदि के लिए 24.59 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। एस.ई.सी.एल. वर्तमान कोरोना महामारी के दौरान अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए सी.एस.आर मद से प्रदेश एवं विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हेतु सराहनीय योगदान दिया है, जिसके लिए सांसद अरूण साव ने एस.ई.सी.एल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2024.11.15*बुलडोज़र एक्शन पर “न्याय” सुप्रीम कोर्ट का अहम फ़ैसला, स्वागतोग्य – भगवानू*
- छत्तीसगढ़2024.11.15*बुलडोज़र एक्शन पर “न्याय” सुप्रीम कोर्ट का अहम फ़ैसला, स्वागतोग्य – भगवानू*
- बिलासपुर2024.11.14बिजली कर्मियों के लिए सेफ्टी परेड कार्यशाला का आयोजन कार्य के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश
- छत्तीसगढ़2024.11.14छत्तीसगढ सरकार रेस्टोरेंट्स को शराब बेचने का लाइसेंस देने का निर्णय लिया, जहां केवल भोजन की व्यवस्था