जशपुर:-( सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज़) जशपुर नगर बस स्टैंड निवासी द्वारा उत्तम चंद जयसवाल के विरुद्ध अकॉउंट में पैसा लेकर धोखाघड़ी करने मामला सामने आया है।
जानकारी अनुसार रायपुर के उत्तम चंद जायसवाल जो की sif official के नाम से अपना मोटर पार्ट्स का काम करते है,
जशपुर निवासी द्वारा ये आरोप लगाया गया है की उत्तम चंद जायसवाल जो की पार्ट्स देने के नाम पर अपने sbi एकाउंट no. No 39925614821 में जो की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जय स्तम्भ चौक रायपुर में है जिसमे 22700/- रुपये जमा करा के फ़ोन उठाना बंद कर दिया,
ठगी के शिकार हुए जशपुर निवासी ने उत्तम चंद जयसवाल से व्हाट्सअप में हुए सम्पूर्ण बातों और दस्तावेजों की प्रतिलिपी सिटी कोतवाली जशपुर नगर को प्रस्तुत कर जानकारी दिया है।।।।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries