रायगढ़।एसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी व सीएसपी से मार्गदर्शन प्राप्त कर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में आज कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन दौरान हुई छोटी-बड़ी चोरियों को अंजाम देने वाले चार आरोपी व एक विधि उल्लंघनकारी बालक को हिरासत में लिया गया है । आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी के कुल 7 मामलों का खुलासा हुआ है जिसमें कोतवाली पुलिस को करीब ₹83,000 के चोरी के माल बरामद करने में सफलता हासिल हुई है, बता दें कि तीन मामलों के रिपोर्टकर्ता आज थाना रिपोर्ट करने पहुंचे, जिनके साथ आरोपियों को साथ ले जाकर 2 घंटे के भीतर ही चोरी का माल बरामद किया गया है । मुखबीर सूचना पर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में आये आरोपी निरंजन दीप पिता महेश दीप 19 वर्ष निवासी बापूनगर थाना कोतवाली , राजा सांडे पिता आरजू सांडे उम्र 25 वर्ष निवासी बापुनगर ,गोल्डी शर्मा उर्फ अजय शर्मा पिता रविन्द्र शर्मा उम्र 19 नगर जगतपुर थाना कोतवाली रायगढ़ ,संजय पांडे पिता नागेंद्र नाथ पांडे उम्र 45 वर्ष निवासी रामपुर बजरंगपारा थाना कोतवाली एवं विधि उल्लंघनकारी बालक (17 वर्ष) से पूछताछ में *07 अलग-अलग मामलों का खुलासा* हुआ है । आरोपीगण दूसरे से मेल मिलाप रखते हैं, इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, लॉकडाउन के दरम्यान उनके द्वारा घटना कारित किया गया, जिन्हें चोरी की माल बेचने के लिए ग्राहक तलाशने के इरादे से कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर व कोतवाली में पदस्थ विवेचकगण लगाये मुखबिर के जरिये थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया है । आरोपियों से *नकदी रकम, बोर का केबल वायर, एसी के कापर वायर, लोहा ,ऐंगल पटटी, स्कवायर बाल पटटी, जेसीबी की बैटरी, मोबाईल आदि करीब 83,000 रूपये* के माल को जप्त किया गया है । मामलों का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उनि मानकुंवर सिदार, उनि बीएस डहरिया, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक नंदू सारथी, श्याम देव साहू शंकर सिंह क्षत्रिय, समुंद रनकर, आरक्षक हेम प्रकाश सोन, विनोद शर्मा, लखेश्वर पुरसेठ, राजू राम भगत, नारायण राठिया, मनोज पटनायक, उत्तम सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
*यहां घटना कारित किये थे दिनाक 22/05/2021 को दरम्यानी रात बाबलीकुआ शीतला मंदिर धागरडीपा बजरंग अग्रवाल गल्ला किराना एवं फैंसी स्टोर से क्रीम , ड्रायफुड , महंगे सामान कीमती करीब 20,000 रुपये व गल्ला में रखे नगदी रकम 5.000 रुपये । *चोरी में शामिल राजा सांडे व बाल अपचारी* ।दिनांक 05/06.05.2021 के दरम्यानी रात रामभाठा दुर्गा मंदिर चौक के गल्ला दुकान से नकदी 30,000 रूपये चारी, चोरी में शामिल निरंजन दीप ।नगर निगम रायगढ़ क्षेत्र के कई वार्डों के सार्वजनिक पंपों के केबल वायर कीमती करीब 40,000 रूपये , चोरी में शामिल निरंजन दीप, राजा सांडे और गोल्डी शर्मा उर्फ अजय शर्मा ।जना स्माल फाइनेंस बैक से 100 फीट कापर वायर चोरी में शामिल गोल्डी शर्मा उर्फ अजय शर्मा।
गौशाला रोड गर्ग फ्रेब्रिकेशन से लोहा ,ऐंगल पटटी, स्कवायर बाल पटटी आदि चोरी में शामिल संजय पांडे ।
जगतपुर सीताराम गली में रहने वाले धनीराम सोनी के घर से लेडिस पर्स मे रखा सैमसंग टच स्क्रीन मोबाईल चांदी के पायल 10 तोला (1 जोडी ) व एक धागे मे सोने का 05 नग फदक कुल किमती 30,000 रू । चोरी में शामिल निरंजन दीप, राजा सांडे और गोल्डी शर्मा उर्फ अजय शर्मा ।
पशु चिकित्सायल परिसर भवन निमार्ण स्थान से गोदाम01 JCB का बैटरी 01 नग 02 हिल्टी मशीन कांक्रीट ब्रेकर मशीन पुरानी 03 प्लाई कटर मशीन 04 ड्रील मशीन की चोरी । चोरी में शामिल निरंजन दीप, राजा सांडे । उपरोक्त के संबंध में थाना कोतवाली में अप.क्र. 627, 698, 707, 727, 755, 756 एवं 757/2021 दर्ज है ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया