किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद

महासमुंद- प्रशासनिक अफसरों को अक्सर लग्जरी वाहनों में आवाजाही करते देखा जाता है या फिर शासन से प्राप्त वाहनों में देखा जाता है लेकिन जब एक प्रशासनिक अफसर साइकिल पर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा तय करे तब उसका उद्देश्य लोगों के लिए प्रेरणादायक साबित होता है दरअसल श्रम विभाग के उप सचिव एवं रायगढ़ नगर निगम के पूर्व आयुक्त आशुतोष पांडे ने साइकिल से सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर लोगों को एक नया संदेश दिया है। अपर कलेक्टर आशुतोष पांडे ने रायगढ़ से राजधानी रायपुर तक साइकिल के सफर तय करने निकले हैं। वह आज महासमुंद जिले की सीमा पर प्रवेश करने के साथ ही पूर्वी छोर पर स्थित सरायपाली नगर के विश्राम गृह में कुछ समय के लिए रुके जहां जनपद पंचायत सीईओ एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ स्निग्धा तिवारी ने उनसे मुलाकात कर उनकी अगुवाई की ।आम लोगों से जुड़ने और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के साथ-साथ बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए साइकिलिंग की आवश्यकता का लोगों में संदेश प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर अपर कलेक्टर श्री पांडे द्वारा रायगढ़ से रायपुर तक की साईकिल यात्रा की जा रही है इस दौरान वे लगभग 300 किलोमीटर का सफर साइकिल से ही तय करेंगे प्रशासनिक अफसर के सरायपाली नगर से होकर गुजरते वक्त हर किसी ने उनके पर्यावरण जागरूकता और बेहतर स्वास्थ्य के संदेश की सराहना की है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief