रायगढ़।पुलिस अघीक्षक संतोष सिंह द्वारा राजपत्रित अधिकारियों की ली गई मीटिंग में जिले में क्राईम कन्ट्रोल को लेकर विविध अभियान, जागरूकता कार्यक्रम व अन्य कार्ययोजनाओं पर अधिकारियों से चर्चा किया गया, जिसमें एक बदमाशों पर सतत निगाह रखकर उन पर लगाम कसना जिसे लेकर आज दिनांक 16/06/2021 को थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थानाक्षेत्र के गुंडा बदमाश, हिस्ट्रीशीटरों को थाने तलब किये । थाने में बदमाशों के गुजर-बसर के साधनों से लेकर उनकी वर्तमान गतिविधियों की पूरी जानकारी पहले ही निकाल कर रखे हुये थे । आज तलब किये गये थाना कोतवाली क्षेत्र में निवासरत

गुडा बदमाश

  1. कुलदीप नरसिंह पिता कपील नरसिंह निवासी दरोगापारा रायगढ, 02. लल्ला ऊर्फ अजीत जोगी दरोगापारा रायगढ, 03. सचिन अरोडा ऊर्फ सोनू पिता जगदीश अरोडा निवासी सोनार पारा रायगढ, 04. राजेश जोशी पिता ब्रम्हदत्त जोशी निवासी बीडपारा रायगढ, 05. रविन्द्र भाठिया पिता बी.एस. भाटिया निवासी कातरारोड रायगढ, 06. शिब्बु ऊर्फ शिवशंकर पिता अर्जुन दत्त शर्मा निवासी बैकुंठपुर रायगढ
    निगरानी बदमाश
  2. राजू शर्मा ऊर्फ राजकुमार पिता हरिराम शर्मा निवासी बैकुंठपुर रायगढ, 02. शिब्बु ऊर्फ शिवशंकर पिता अर्जुन दत्त शर्मा निवासी बैकुंठपुर रायगढ, 03. संदीप उरांव ऊर्फ बुटु ऊर्फ बुधु पिता लुकाश उरांव निवासी रामभांठा रायगढ, 04. मुकेश तिग्गा पिता गणेश राम तिग्गा निवासी जवाहर नगर रामभांठा रायगढ, 05. गुडडु साहू पिता सुंदर लाल साहू निवासी बडे रामपुर रायगढ को थाना प्रभारी मनीष नागर कड़े शब्दों में समझाइश दिये कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैधनिक कार्यों, लडाई झगडों, मारपीट, गुंडागर्दी से दूर रहें, यह बर्दाश्त नहीं किया जावेगा । किसी के भी खिलाफ किसी प्रकार का सिकवा शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी । सभी अनैतिक कार्य गुजारियों से बाज आ जाये साथ हि उन्हे समझाइस दी गई कि एक सभ्य नागरिक की तरफ जीवन गुजर बसर करें । यदि इसमें किसी प्रकार की परेशानी हो तो पुलिस आपकी मदद करेगी, हर सम्भव सहायता करेंगी । सभी गुडा/निगरानी बदमाशों द्वारा भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनने एवं पुलिस की सहयोगी बनने की शपथ लेकर थाने से रुकसत हुये ।