बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चोरभट्टीकला में ऑनलाइन योग कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा यू.एन.ओ. में योग दिवस के प्रस्ताव रखे जाने के सातवें वर्ष का उल्लेख के साथ छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल ने योग दिवस पर योग करके पर्यावरण और योग के प्रति लोगो की रुचि जगाने का संदेश के बारे में भी जानकारी देते हुए
, प्रधान पाठक श्री राजकुमार शुक्ल द्वारा ऑनलाइन योग कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया । ऑनलाइन योग कार्यक्रम गूगल मीट पर आयोजित किया गया था, जिसमें उन्होंने ध्यान, उद्गीत प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, अर्धशलभासन, धनुरासन, मकरासन, उत्तानपादासन, नौकासन, मर्कटासन, वक्रासन, विपरीत कर्णी, हलासन, शवासन एवं भ्रामरी आदि कराया l
कार्यक्रम के अंत में श्री शुक्ला ने कहा कि योग को अपने जीवन में आत्मसात करें जिससे आपका जीवन खुशहाल एवं निरोग रहेगा। अमित मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि योग एक ऐसा मंत्र है जिससे कोरोना काल में भी हमें मानसिक और शाररिक मजबूती प्रदान की है, साथ ही तखतपुर विकासखंड के अंतर्गत शा. पू. मा. शाला चोरभट्टीकला के द्वारा आयोजित योग बेबिनार का शानदार आयोजन किया गया जिसका लाभ सभी ने उठाया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने योग पर अपने अपने विचार रखें।

इस कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला परिवार के साथ संकुल गनियारी एवं संकुल भाड़म के शिक्षक और शिक्षिका भी जुड़े । साथ ही श्री अमित मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन छत्तीसगढ़ , कुमारी अक्षरा मिश्रा एडवोकेट हाई कोर्ट तथा श्री गिरिधर प्रसाद चतुरगोष्टी एडवोकेट, संकुल प्रभारी गनियारी श्री सुशील कुमार दुबे, संकुल समन्वयक श्री नरेंद्रदत्त शुक्ला संकुल केंद्र भाड़म, एम एड स्कॉलर श्री अरविंद कुमार गुप्ता, श्री अनिष सोना एलआईसी वर्कर, शिक्षक श्री समीर कौशिक, शिक्षक श्री दीपक कौशिक, शिक्षिका श्रीमती पूजा पांडेय, शिक्षिका श्रीमती रेहाना खान, शिक्षिका श्रीमती मिथिलेश नंदनी, शिक्षिका श्रीमती आसिया अंजुम, शिक्षिका श्रीमती मंदाकिनी सोना, शिक्षिका श्रीमती सरिता अहमद, शिक्षिका श्रीमती शर्मिला मिश्रा, शिक्षिका शमा खान, श्री अंकुर सोना, कु. शिखा शुक्ल,शिक्षिका सुमन ,श्री शरद सोनी टांडा जैसे प्रमुख व्यक्ति के अलावा अन्य लोगों ने भी भाग लिया ।