रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह व बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पांडेय आज रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक के गजानंदपुरम स्थित निवास पहुँचे। यहाँ उन्होंने पूर्व मंत्री दिवंगत डॉ.शक्राजीत नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर संसदीय सचिव श्रीमती सिंह व विधायक श्री पांडेय ने विधायक प्रकाश नायक व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा नायक तथा उनके भाई जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक सहित नायक परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाक़ात की और संवेदना व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि दिवंगत पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक एक कुशल राजनैतिकज्ञ थे।राजनीति के पुरोधा के रुप मे माने जाने वाले डॉ.नायक का निधन राजनैतिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।हमेशा उनका हमें मार्गदर्शन मिलता रहा और वे हमेशा हमारे मार्गदर्शक के रुप में रहेंगे।हमें उनके निधन से बहुत दुख हुआ और हम उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दें। इसकी प्रार्थना करते है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.04ब्रेकिंग न्यूज: चैतन्य बघेल जेल से ईडी कोर्ट पहुँचे कोर्ट अगली सुनवाई 18 अगस्त को
छत्तीसगढ़2025.08.04ब्रेकिंग न्यूज़: भूपेश बघेल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई से किया इंकार अब नई तारीख 6 अगस्त को
Uncategorized2025.08.03सेनानी उत्तराधिकारियों ने प्रातः 10 बजे पुरखों को किया स्मरण* “*रोहणी कुमार बाजपेयी,रविशंकर शुक्ला,ई राघवेंद्र राव जी की जयंती पुण्यतिथी मनाकर दी श्रद्धांजलि*” *(माँ के नाम लगाया आँवला का वृक्ष)*
Uncategorized2025.08.03कौशल्या देवी ने रामा वर्ल्ड में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम से पर्यावरण को दी मातृशक्ति की सीख*