अनूपपुर (वायरलेस न्यूज़/30/06/2021)अनूपपुर वन मंडल अनूपपुर के कोतमा वन परीक्षेत्र अंतर्गत टांकी पूर्व के जंगल आर,एफ,480 में आज सुबह छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ एवं मरवाही वन क्षेत्र के ग्राम ग्राम भवता के जंगल से तीन हाथियों का समूह आ गया जिसकी जानकारी पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके में पहुंचकर हाथियों के पगमार्क एवं मल का परीक्षण किया खोजबीन के दौरान पाया कि आज सुबह तीन हाथियों को समूह जो टांकी पूर्व के जंगल के कछ कमाक आर,एफ, 480 में आ गए थे विचरण करते हुए छत्तीसगढ़ के भावता गांव के जंगल में चले गए हैं ज्ञातव्य है कि विगत चार-पांच दिन से तीन हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ के मंदिर एवं मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्रामों एवं जंगलों में निरंतर विचरण करते हुए वहां के रहवासियों के मकान,झोपडियो को तोड़फोड़ की है जिसके बाद आज सुबह हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर मध्य प्रदेश के टांकि पूर्व के जंगल में आने की उपस्थिति प्राप्त हुई है
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.02वर्षा ऋतु जनित बीमारियों, संक्रमण की रोकथाम एवं जन-सामान्य को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराये जाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
Uncategorized2025.08.02दंडकारण्य में श्रीराम का वनवास कई मायनों में महत्वपूर्ण* *- डॉ शाहिद अली*
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार