बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) 21/07/21 को सउनि एस.के.बोेस प्लेटफार्म गस्त एवं चेकिग के दौरान प्लेटफार्म नं. 03 पर एक सैमसंग का मोबाईल लावारिस हालात मे पाया गया, उस समय उसमें इनकमिग काल आया, काॅल रिसीव करने पर पता चला कि मोबाइ्रल बृज मिहलागे पिता बेदलाल महिलागे उम्र 18 वर्ष निवासी हरदी विशाल बलौदा थाना जिला-जाजगीर चांपा मोबाईल नं 62677177137 का है, जिसे बताया गया कि मोबाइल रेसुब/पोस्ट/बिलसापुर में है, उक्त व्यक्ति के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर में उपस्थित होने पर पुछताछ किया गया तो बताया की वह प्लेटफार्म टिकट (टिकट नं 39196675) लेकर अपने दोस्तो को छोडने रेलवे स्टेशन बिलासपुर मे आया था, जिनकी गाडी प्लेटफार्म 03 पर छतीसगढ एक्सप्रेस थी, मै प्लेटफार्म पर अपने दोस्तो के साथ बैठा था, गाडी निकलने के बाद स्टेशन के बाहार आ गया और सैमसंग कम्पनी का मोबाईल जिसकी कीमत 6000रू थी वह प्लेटफार्म पर ही छुट गया, मोबाईल की पहचान करने पर उक्त व्यक्ति को मोबाईल सुपुर्द किया गया।

सउनि के.पी.तिवारी एव आरपीएसएफ के आ. संदीप प्लेटफार्म गस्त एवं चेकिग के दौरान प्लेटफार्म नं. 01 पर एक ओपो कम्पन्नी का मोबाईल लावारिस हालात मे पाया गया, उस मोबाईल से काॅल करने पर पता चला की यह मोबाईल किसी गीता महन्त महिला का है, जो उज्जैन से यात्रा कर के बिलासपुर आई है, उक्त अधिकारी द्वारा बताया गया की उन का मोबाईल रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर मे रखा है, आकर ले जा सकती है, समय करीबन 16.00 बजें एक महिला नाम गीता महन्त पति बिसाहूदास महन्त उम्र 50 वर्ष निवासी इतवारी बाजार पुरानी बस्ती गुरूद्वारा रोड जिला कोरबा छ.ग, मोबाईल नं 9749719326 रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर में आई पुछताछ करने पर बताया की वह गाडी संख्या 08233 से पीएनआर नं 8638984253 कोच न एस 07 के बर्थ नं 04 पर उज्जैन से बिलासपुर तक यात्रा कर रही थी, बिलासपुर गाडी के पहुचने के बाद प्लेटफार्म 01 पर थोडी देर के लिए बैठ गई थी, तो ओपो मोबाईल सिम आईडिया 7049719326 जिस की कीमत 8000रू वही पर रखा रह गया और मै चली गई, कुछ देर पहले मेरे पास मेरी सहेली का फोन आया और बताया की मेरा मोबाईल रेसुब/पेास्ट/बिलासपुर मे है, तो लेने आई हुॅ, पोस्ट मे जमा मोबाईल को महिला को दिखाया गया, मोबाईल की पहचान करने पर उक्त महिला को मोबाईल सुपुर्द किया गया।
इस प्रकार की घटनाए रेलवे स्टेशन/बिलासपुर पर आये दिन होती रहती है, और रेसुब के अधिकारी एवं बल सदस्यों के द्वारा हर रोज यात्रीयों को उन के सामान जैसे की बैग, मोबाईल फोन इत्यादि सामानों को सही सलामत सुपुर्द किया जा रहा है, और भविष्य मे भी मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय के दिशार्निदशों का पालन करते हुए रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर यात्रीयों को बेहतर सुरक्षा एवं सहायता प्रदान कि जाएगी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief