कोरोना काल के 3 माह पर मिला राहत
रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) कोरोना काल के मद्देनजर महापौर जानकी काट्जू ने जलकर में लगने वाले सरचार्ज को माफ कराने प्रमुखता से एम आई सी में एजेंडा लाकर प्रस्ताव रख स्वीकृति ली,
शहर में जलकर पटाने वालो के लिये अत्यंत राहत भरी खबर है,नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू ने शहरवासियो के लिये जलकर में बड़ी राहत दी है,चूंकि बीते 3 माह अप्रैल मई जून जो वैश्विक महामारी कोरोनो के चपेट में था इन माह में लॉक डाउन भी रहा,उस वक्त लोग अपने जीविकोपार्जन जैसे समस्याओं से जूझ रहे थे,न रोजगार था न कारोबार था,रोजी मजदूरी करने वाले तो प्रशासन के भरोसे चल रहे थे उस दरमियान निगम में भी केवल अतिआवश्यक कार्य संपादित हो रहे थे, फिर भी लोगो ने लॉक डाउन खुलते ही अपने टेक्स जमा करने के प्रयास किये ताकि किसी प्रकार का सरचार्ज न लगे, उनके बावजूद कइयों ने अपना जलकर तक नही जमा कर पाया,तब महापौर के समक्ष लोगो ने सरचार्ज की परेशानी से अवगत कराया कि प्रति माह 50 रु सरचार्ज लग रहा है महापौर ने उक्त समस्या को संज्ञान में लेकर एम आई सी में प्रस्ताव रखा जिसमे सरचार्ज नही लेने का निर्णय लिया गया साथ ही जिन्होंने सरचार्ज दे दिया है वो अगले माह समायोजन कर दिया जाएगा।करदाताओं ने इस निर्णय से राहत महसूस करते हुए महापौर एवम एम आई सी सदस्यों का आभार ब्यक्त किया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*