रायगढ (वायरलेस न्यूज़) ।पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर #सारंगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल घर में रखकर क्षेत्र में खपाने की योजना बनाने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ बाद एक विधि उल्लंघनकारी बालक व उसके साथी युवक को पकड़ा गया, जिनके पास से कुल पांच मोटरसाइकिल बरामद किया गया है । आरोपियों पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल व थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वालों का मुखबिर लगाकर पता तलाश किया जा रहा था कि *आज दिनांक 10/08/2021* को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बनियापारा सारंगढ़ में रहने वाले उमेश साहू घर में चोरी की मोटरसाइकिल रखा है जिसे बिक्री के लिए एक ग्राहक तलाश कर रहा है । सूचना पर सारंगढ़ थाना प्रभारी अमित शुक्ला के साथ स्टाफ जाकर *उमेश साहू उर्फ नानू पिता स्वर्गीय मनोज साहू उम्र 19 वर्ष बनियापारा सारंगढ़* को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपने साथी *राहुल साहनी पिता राजेश साहनी उम्र 19 वर्ष निवासी रेंजरपारा सारंगढ़ व विधि उल्लंघनकारी बालक* के साथ मिलकर *चार मोटरसाइकिल व एक स्कूटी* की चोरी कर आपस में बांट लेना बताया । आरोपी उमेश साहू द्वारा अपने हिस्से में प्राप्त *बिना नंबर होण्डा साईन एवं एक पुराना प्लेजर स्कूटी CG 13 G-4085* को घर में छिपाकर रखना बताया, जिसे आरोपी के मेमोरेंडम पर बरामद किया गया है । आरोपी उमेश साहू से मिली जानकारी के बाद आरोपी राहुल साहनी की पतासाजी की गई । आरोपी अपने ससुराल सराईपाली रोड उसके पास मिला, जिसे बाइक चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर ससुराल में *एक बिना नंबर होण्डा साईन* छिपा कर रखना बताया जिसे बरामद किया गया है । सारंगढ़ पुलिस द्वारा विधि उल्लंघनकारी बालक के घर छापेमारी कर उसके मेमोरेंडम पर *एक बजाज पल्सर CG 04 DR-1727 तथा एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर प्लेट में अरमान लिखा* हुआ है बरामद किया गया है । आरोपियों से जब्त *5 दुपहिया की कीमत लगभग ₹1,45,000* है । आरोपियों द्वारा रायपुर, सराईपाली, सारंगढ़ से मोटरसाइकिल की चोरी करना स्वीकार किए हैं आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर