रायगढ (वायरलेस न्यूज़) ।पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर #सारंगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल घर में रखकर क्षेत्र में खपाने की योजना बनाने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ बाद एक विधि उल्लंघनकारी बालक व उसके साथी युवक को पकड़ा गया, जिनके पास से कुल पांच मोटरसाइकिल बरामद किया गया है । आरोपियों पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल व थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वालों का मुखबिर लगाकर पता तलाश किया जा रहा था कि *आज दिनांक 10/08/2021* को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बनियापारा सारंगढ़ में रहने वाले उमेश साहू घर में चोरी की मोटरसाइकिल रखा है जिसे बिक्री के लिए एक ग्राहक तलाश कर रहा है । सूचना पर सारंगढ़ थाना प्रभारी अमित शुक्ला के साथ स्टाफ जाकर *उमेश साहू उर्फ नानू पिता स्वर्गीय मनोज साहू उम्र 19 वर्ष बनियापारा सारंगढ़* को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपने साथी *राहुल साहनी पिता राजेश साहनी उम्र 19 वर्ष निवासी रेंजरपारा सारंगढ़ व विधि उल्लंघनकारी बालक* के साथ मिलकर *चार मोटरसाइकिल व एक स्कूटी* की चोरी कर आपस में बांट लेना बताया । आरोपी उमेश साहू द्वारा अपने हिस्से में प्राप्त *बिना नंबर होण्डा साईन एवं एक पुराना प्लेजर स्कूटी CG 13 G-4085* को घर में छिपाकर रखना बताया, जिसे आरोपी के मेमोरेंडम पर बरामद किया गया है । आरोपी उमेश साहू से मिली जानकारी के बाद आरोपी राहुल साहनी की पतासाजी की गई । आरोपी अपने ससुराल सराईपाली रोड उसके पास मिला, जिसे बाइक चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर ससुराल में *एक बिना नंबर होण्डा साईन* छिपा कर रखना बताया जिसे बरामद किया गया है । सारंगढ़ पुलिस द्वारा विधि उल्लंघनकारी बालक के घर छापेमारी कर उसके मेमोरेंडम पर *एक बजाज पल्सर CG 04 DR-1727 तथा एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर प्लेट में अरमान लिखा* हुआ है बरामद किया गया है । आरोपियों से जब्त *5 दुपहिया की कीमत लगभग ₹1,45,000* है । आरोपियों द्वारा रायपुर, सराईपाली, सारंगढ़ से मोटरसाइकिल की चोरी करना स्वीकार किए हैं आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया