बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर के प्रांगण में माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीष, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अन्य न्यायमूर्तिगण माननीय श्री न्यायमूर्ति प्रषांत कुमार मिश्रा, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीष एवं अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय श्री न्यायमूर्ति मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव, माननीय श्री न्यायमूर्ति पी. सैम कोषी, माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति आर.सी.एस. सामंत, माननीय श्री न्यायमूर्ति पी.पी.साहू, माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम चैरड़िया, माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति विमला सिंह कपूर, माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति रजनी दुबे, माननीय न्यायमूर्ति एन.के. व्यास, माननीय श्री न्यायमूर्ति एन.के. चन्द्रवंषी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री के श्री दीपक कुमार तिवारी, श्री संजय जायसवाल रजिस्ट्रार (विजिलेंस) सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण, छत्तीसगढ़ राज्य ज्युडिषियल एकेडेमी के निदेषक श्री के.एल. चरयाणी एवं अन्य अधिकारीगण, जिला न्यायालय बिलासपुर के जिला न्यायाधीष श्रीमती सुशमा सावंत, सहित जिला न्यायालय बिलासपुर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण,, महाधिवक्ता कार्यालय के पदाधिकारीगण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री सिद्धार्थ अग्रवाल अवर सचिव श्री द्विजेन्द्रनाथ ठाकुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सचिव डाॅ. सुमीत कुमार सोनी उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव अधिवक्ता संघ जिला न्यायालय बिलासपुर के पदाधिकारीगण, पेनल लाॅयर्स एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारीगण इत्यादि ब़ड़ी संख्या उपस्थित रहे। सहायक प्रोटोकाॅल अधिकारी छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर