बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) परमहंस महामंडलेश्वर श्री श्री 108 श्री शारदानंद सरस्वती जी महाराज जी द्वारा बिलासपुर की पावन धरा में 315 कुंडीय महायज्ञ करवाया जा रहा है आने वाली 3 दिसंबर को महायज्ञ का शुभारंभ होगा। व्यापार विहार स्तिथ इस पावन कार्यक्रम की तैयारियों का आज जायजा लिया जिसमे शहर विधायक शैलेश पाण्डेय श्री जफर अली श्री दिनेश पाण्डेय श्री बृजेश अग्रवाल श्री प्रवीण शुक्ला श्री हर्ष मिश्रा श्री प्रवीण और पार्षद श्री रामा बघेल श्री भरत कश्यप एल्डरमैन श्री शैलेन्द्र जायसवाल श्री दीपांशु श्रीवास्तव श्री बंटी गुप्ता श्री विनय शुक्ला श्री मोती थावरानी श्री विककी आहूजा श्री सैयद निहाल श्री बिट्टू बाजपेई और अन्य साथी मठ के सदस्य सभी उपस्तिथ थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries