बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) 6 माह के मासूम आयांश को अब नयी जिंदगी मिलेगी.. अयांश को लॉटरी में फ्री मिलेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन .. स्विट्जरलैंड से आयेगा दुलर्भ बीमारी से लड़ रहे आयांश के लिए बेशकीमती इंजेक्शन
बिलासपुर 6 माह के मासूम आयांश को अब नयी जिंदगी मिलेगी। स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी की दुर्लभ बीमारी से जुझ रहे आयांश के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन का इंतजाम हो गया है। अच्छी बात ये है कि आयांश को ये बेशकीमती इंजेक्शन लॉटरी में मुफ्त मिलेगा। बिलासपुर का आयाशं फिलहाल अपने पिता अंचल और आशु के साथ बैंग्लुरू के अस्पताल में है, जहां जल्द ही उसे 16 करोड़ का ये इंजेक्शन लगेगा।
दरअसल स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी नाम की बीमारी से जूझ रहे आयांश के लिए माता-पिता ने सोशल मीडिया के जरिये मदद की गुहार लगायी थी, हालांकि इस दौरान कुछ लोग मदद के लिए आगे भी आये, लेकिन स्विट्जरलैंड की नोवार्टिस कंपनी के इंजेक्शन की कीमत करोड़ों में होने की वजह से मदद कम पड़ जा रही थी। हालांकि अब मुफ्त में इंजेक्शन मिलने की बात के बाद बिलासपुर के अंचल और आशु के घर पर मानों खुशियों की बरसात हो गयी है.