रायगढ़, (वायरलेस न्यूज़ 20 नवम्बर 2020) कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आईटीआई लैलूंगा में मेहमान प्रवक्ता के रूप में कोपा व्यवसाय में कार्यरत नरसिंह मालाकार के द्वारा तीन महिला प्रशिक्षार्थियों के साथ व्हाट्सअप में अमर्यादित वार्तालाप किये जाने की शिकायत मिलने से दोषी पाये जाने के बाद भी उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं करने के कारण अधीक्षक सोहन लाल साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में सोहन लाल साहू को मुख्यालय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में अटैच किया गया है तथा इस अवधि में उसे नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता देय होगा।
ज्ञात हो कि नरसिंह मालाकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था लैलूंगा में मेहमान प्रवक्ता के रूप में कोपा व्यवसाय में कार्यरत थे, उनके द्वारा महिला प्रशिक्षार्थियों के साथ व्हाट्सअप में अमर्यादित वार्तालाप किये जाने की शिकायत तीनों महिला प्रशिक्षार्थियों द्वारा शिकायत किये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लैलूंगा से जांच कराया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में एसडीएम लैलूंगा द्वारा जांच प्रतिवेदन नरसिंह मालाकार को तीनों महिला प्रशिक्षार्थियों के साथ व्हाटसअप में अमर्यादित वार्तालाप किये जाने का दोषी पाया गया। जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अधीक्षक सोहन लाल साहू को उक्त घटना की जानकारी होने के बाद भी नरसिंह मालाकार के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं करने तथा श्री मालाकार को महिला उत्पीडऩ में सहयोग करने का दोषी पाया जाना प्रतिवेदन किया गया है। उक्त कदाचरण के लिये शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था लैलूंगा के अधीक्षक सोहन लाल साहू को कलेक्टर द्वारा निलंबित किया गया।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन