रायगढ।(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) सुपरफास्ट ट्रेन के एसी कोच में शराब पीकर हुड़दंग करना एक यात्री को महंगा पड़ गया जब कंट्रोल रूम बिलासपुर की सूचना पर नान स्टॉपेज ट्रेन को रात को रायगढ में रोक कर यात्री को ट्रेन से उतारकर उसके खिलाफ रेल्वे एक्ट की कार्यवाही की गई। इस संबन्ध में आरपीएफ पोस्ट रायगढ के उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि 18 सितंबर की रात को एक बजे ट्रेन नम्बर 09209 स्टॉपेज सुपरफास्ट ट्रेन वलसाड पुरी के एसी कोच टू टीयर के बर्थ नम्बर 3 में शराब पीकर हुड़दंग करना एक यात्री प्रणय किशोर महाकुड निवासी जिला देवगढ़ थाना रियामल पोस्ट दुहिल्ला को महंगा पड़ गया । कंट्रोल रूम बिलासपुर से मिली सूचना पर आरपीएफ रायगढ में स्वयं उपस्थित होकर आरपीएफ और जीआरपी टीम के साथ लाईन नम्बर दो में नान स्टॉपेज सुपरफ़ास्ट ट्रेन को दिए गए कासन ऑर्डर से रुकने के बाद आरोपी प्रणय किशोर महाकुड को एसी टू से उतारकर पोस्ट लाया गया और उसके विरुद्ध रेल्वे एक्ट की धारा 145 न्यूसेंस के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। आरपीएफ रायगढ ने ट्रेन में यात्रा के दौरान शराब पीकर यात्रियों को परेशान करने वाले यात्री पर की गई तात्कालिक कार्यवाही से हड़कंप मच गया है ।