रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी जिले में किया गया था, जिसमें कुश्ती के खिलाड़ीयो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग के तरफ से रायगढ़ के (हनुमान अखाड़े) के पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती प्रतियोगिता में दो तरह की कुश्ती का कैटेगरी बनाया गया था, जिसमें फ्री स्टाइल कुश्ती (बालक एवं बालिका) 14, 17 एवं 19 वर्ष), ग्रीकोरोमन कुश्ती (बालक 17, 19 वर्ष) का आयोजन किया गया।
जिसमें रायगढ़ के पहलवानों ने मैच में जबरदस्त कुश्ती के दावपेंच का प्रदर्शन करते हुए। शहर के 10 पहलवानों ने विभिन्न कुश्ती के मैचों में हिस्सा लिया। जिसमें रायगढ़ के पहलवानों ने मैच में जबरदस्त कुश्ती के दावपेंच का प्रदर्शन करते हुए 10 पहलवानों में से 8 ने मेडल प्राप्त कर प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाया।
विभिन्न भार वर्ग में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में दिग्विजय सिंह ने 110 किलोग्राम भार वर्ग में (गोल्ड मेडल), अनुराग सिंह 82 किलोग्राम भार वर्ग में (गोल्ड मेडल), उमंग भारती ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में( सिल्वर मेडल), अभय गुप्ता 60 किलोग्राम भार वर्ग मैं (सिल्वर मेडल), अंकेश यादव 48 किलोग्राम भार वर्ग में( सिल्वर मेडल), शशिकांत 65 किलोग्राम भार वर्ग में (सिल्वर मेडल), ओम गुप्ता 55 किलोग्राम भार वर्ग में (कास्य मेडल), लड़कियों में शिक्षा सिंह ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में (कास्य मेडल) प्राप्त किया। बाकी के 2 खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग ने सबसे ज्यादा मेडल प्राप्त किया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief