11 हजार केवी बिजली तार के गिरने से 2 भालू की मौत
बैकुंठपुर (वायरलेस न्यूज़ 20 सितंबर) सोमवार को 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूट गया। इसकी चपेट में आने से भालू और उसके शावक की मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर वन विभाग का अमला पहुंचा। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस संबंध में कुंवारपुर के परिक्षेत्राधिकारी श्री गुप्ता का कहना है कि घटना रात 3 बजे की है, मादा भालू अपने शावक के साथ थी, तभी 11 हजार केवी वोल्ट का तार उन पर गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भालुओं के शव का पोस्टमार्टम करा उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ वनमण्डल के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंजिया में सोमवार की अलसुबह 3 बजे एक स्थान पर 11 हजार केवी का तार टूटकर गिर गया था और मादा भालू और उसका शावक पर तार के गिरने दोनेां मृत हो गये। जब इसकी जानकारी लोगों को हुई तो वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुॅचे और पशु चिकित्सक के द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। फिर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


