11 हजार केवी बिजली तार के गिरने से 2 भालू की मौत
बैकुंठपुर (वायरलेस न्यूज़ 20 सितंबर) सोमवार को 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूट गया। इसकी चपेट में आने से भालू और उसके शावक की मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर वन विभाग का अमला पहुंचा। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस संबंध में कुंवारपुर के परिक्षेत्राधिकारी श्री गुप्ता का कहना है कि घटना रात 3 बजे की है, मादा भालू अपने शावक के साथ थी, तभी 11 हजार केवी वोल्ट का तार उन पर गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भालुओं के शव का पोस्टमार्टम करा उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ वनमण्डल के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंजिया में सोमवार की अलसुबह 3 बजे एक स्थान पर 11 हजार केवी का तार टूटकर गिर गया था और मादा भालू और उसका शावक पर तार के गिरने दोनेां मृत हो गये। जब इसकी जानकारी लोगों को हुई तो वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुॅचे और पशु चिकित्सक के द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। फिर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष
- Uncategorized2024.11.20अमर अग्रवाल के आतिथ्य में सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन
- Uncategorized2024.11.20दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” (Eat Right Station) का खिताब