खरसिया (वायरलेस न्यूज़)

श्री सर्वेस्वरी समूह शाखा खरसिया औघड़ आश्रम मे 61 वां स्थापना दिवस मनाया गया

आज खरसिया के सर्वेस्वरी समूह शाखा खरसिया औघड़ आश्रम वार्ड नम्बर,18 ठाकुरदिया में आज दिनांक 21 सितंबर 2021 को 61 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ .डी. पी. पटेल प्रभारी सिविल अस्पताल खरसिया ने कार्यक्रम में दीप जलाकर ध्वजारोहण कर कायक्रम को प्रारम्भ किया
उक्त कार्यक्रम में covid 19 के नियमो का पालन किया गया

आज प्रातः 8 बजे 61 स्थापना दिवस पर माँ सर्वेस्वरी घ्वजा रोहण के
पश्चात अखंड ज्योति पूजन आरती के बाद भक्तो द्वारा माँ सर्वेस्वरी का जयकारा किया गया

साथ ही कार्यक्रम में आश्रम प्रांगण में प्रभात फेरी निकाली गई इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया

उक्त कार्यक्रम बाबा आत्माराम के मार्गदर्शन में सम्पन हुआ इस अवसर पर दिनेश केशरी, रामकिशुन आदित्य, पार्षद रेशम गबेल, सत्यम ,सौरभ, लम्बोदर महंत, आनंद गबेल, गांधी, गोलू की उपस्थिति रही