रायगढ। (वायरलेस न्यूज़) थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मार्रकण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 28 एवं 29/09/2021 को बरमकेला पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से विवेचकों की टीम बनाकर ग्राम बुदेली बुदेली, चंटीपाली, डभरा और नुनपानी में अवैध शराब रेड की कार्रवाई की गई है । आरोपियों के कब्जे से *कुल 95 लीटर अवैध महुआ शराब* की जप्ती की गई है, जिन पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।

इन पर हुई कार्रवाई

(1) शाहिद खान पिता हमीद खान उम्र 38 वर्ष निवासी बुदेली थाना बरमकेला से घर के सामने 50 लीटर क्षमता वाले डिब्बा में 30 लीटर महुआ शराब की जप्ती ।

(2) ग्राम चांटीपाली में पैदल शराब परिवहन कर रहे आरोपी चित्रसेन सिदार पिता जयना सिदार उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रंमांक 12 कोडापारा बरमकेला से 15 लीटर महुआ शराब जप्त

(3) ग्राम डभरा बेलटिकरी पारा में आरोपी श्रीराम साहू पिता मिनकेतन साहू उम्र 40 वर्ष निवासी डभरा के घर रेड कार्रवाई में आरोपी द्वारा बोर घर में छिपाकर रखा हुआ 20 लीटर शराब की जप्ती।

(4) आज दिनांक 29/09/2021 को ग्राम नुनपानी में आरोपी शिवकुमार यादव पिता स्व मधुसुदन यादव उम्र 22 वर्ष के घर शराब रेड कार्रवाई में बाड़ी में छिपा कर रखा हुआ 30 लीटर महुआ शराब की जप्ती ।