रायगढ। (वायरलेस न्यूज़) थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मार्रकण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 28 एवं 29/09/2021 को बरमकेला पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से विवेचकों की टीम बनाकर ग्राम बुदेली बुदेली, चंटीपाली, डभरा और नुनपानी में अवैध शराब रेड की कार्रवाई की गई है । आरोपियों के कब्जे से *कुल 95 लीटर अवैध महुआ शराब* की जप्ती की गई है, जिन पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर भेज
ा गया है ।
इन पर हुई कार्रवाई–
(1) शाहिद खान पिता हमीद खान उम्र 38 वर्ष निवासी बुदेली थाना बरमकेला से घर के सामने 50 लीटर क्षमता वाले डिब्बा में 30 लीटर महुआ शराब की जप्ती ।
(2) ग्राम चांटीपाली में पैदल शराब परिवहन कर रहे आरोपी चित्रसेन सिदार पिता जयना सिदार उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रंमांक 12 कोडापारा बरमकेला से 15 लीटर महुआ शराब जप्त।
(3) ग्राम डभरा बेलटिकरी पारा में आरोपी श्रीराम साहू पिता मिनकेतन साहू उम्र 40 वर्ष निवासी डभरा के घर रेड कार्रवाई में आरोपी द्वारा बोर घर में छिपाकर रखा हुआ 20 लीटर शराब की जप्ती।
(4) आज दिनांक 29/09/2021 को ग्राम नुनपानी में आरोपी शिवकुमार यादव पिता स्व मधुसुदन यादव उम्र 22 वर्ष के घर शराब रेड कार्रवाई में बाड़ी में छिपा कर रखा हुआ 30 लीटर महुआ शराब की जप्ती ।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास